हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाम मंडी है लेकिन यहां कोई बिकता नहीं, धनबल से चुनाव प्रभावित नहीं कर सकती कांग्रेस- CM - भाजपा

पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री जयराम ने कहा कि मंडी के चुनाव को उनके और सुखराम परिवार के बीच की लड़ाई बनाने की कोशिश की जा रही है जिस पर वो कुछ नहीं कहना चाहते.

सीएम जयराम

By

Published : May 4, 2019, 10:27 PM IST

मंडीः अपने गृहजिला में सीएम जयराम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. मंडी में कांग्रेस के प्रचार और नेताओं को मंडी में पदों से हटाने को लेकर जयराम ठाकुर ने टिप्पणी की है.


पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री जयराम ने कहा कि मंडी के चुनाव को उनके और सुखराम परिवार के बीच की लड़ाई बनाने की कोशिश की जा रही है जिस पर वो कुछ नहीं कहना चाहते. उन्होंने कहा कि पहली बार कांग्रेस मंडी में इतने एक्सपेरिमेंट्स कर रही है, काम करने वाले लोग हटाए जा रहे हैं और नए लोग लाए जा रहे हैं, जिससे साबित होता है कि कांग्रेस अपने नेताओं पर विश्वास नहीं कर पा रही है.

मंडी में पत्रकारों से बातचीत करते सीएम जयराम


सीएम जयराम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मंडी में ऐसे लोगों को कमान संभाली गई है जो यहां से वाकिफ नहीं है. कुछ लोगों को लग रहा है कि नाम मंडी है तो यहां सब बिकता है, जबकि मंडी के लोग स्वाभिमानी हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस धनबल के बूते चुनाव को प्रभावित नहीं कर पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details