हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मैं कम बोलता हूं इसका ये मतलब नहीं मैं कम जानता हूं, शालीनता मेरा स्वभाव: सीएम जयराम - cm jairam addressed a public rally

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज अपने गृहक्षेत्र सराज के सरोआ में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. सीएम ने कहा कि मैं कम बोलता हूं तो इसका मतलब यह नहीं कि कम जानकार हूं. शालिनता और सहजता के साथ काम करना मेरा स्वभाव है.

cm jairam addressed a public rally
फोटो.

By

Published : Jul 24, 2021, 3:15 PM IST

मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज अपने गृहक्षेत्र सराज के सरोआ में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर कई जुबानी हमले किए. उन्होंने कहा कि शालीनता और सहजता के साथ काम करना हिमाचल की संस्कृति का परिचायक है और मैं उसी के तहत अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहा हूं.

सीएम ने कहा कि मैं कम बोलता हूं तो इसका मतलब यह नहीं कि कम जानकार हूं. शालिनता और सहजता के साथ काम करना मेरा स्वभाव है. ऐसे स्वभाव से किसी को कम नहीं आंका जा सकता. जयराम ठाकुर ने कहा कि उनकी सरकार के साढ़े तीन वर्षों के कार्यकाल में विपक्षी दल को एक भी मुद्दा नहीं मिल पाया. आज कोई भी शख्स सरकार या किसी भी नेता पर उंगली नहीं उठा सकता, जबकि पूर्व में सरकारें बनने के चार से छह महीनों के भीतर ही मुद्दों की भरमार लग जाती थी फिर चाहे वो कांग्रेस की सरकार रही हो या भाजपा की.

वीडियो.

जयराम ठाकुर ने कहा कि आज विरोधियों को सिर्फ सराज का विकास ही नजर आ रहा है, जबकि पूरे प्रदेश का समान दृष्टि से विकास किया जा रहा है. सराज से वह चुने हुए प्रतिनिधि हैं. प्रदेश के मुखिया के रूप में अपना दायित्व निभा रहे हैं. ऐसे में सराज के विकास का दायित्व भी उन्हीं का है. अभी हाल ही में सरकार ने दूसरे कई विधानसभा क्षेत्रों में कई बड़े कार्यालय खोलने का निर्णय लिया है.

इससे पहले मुख्यमंत्री ने सरोआ में उठाऊ सिंचाई योजना लाटोगली और सांबला का उद्घाटन व शिलान्यास किया और इसके उपरांत धरोट में वन विश्राम गृह, उठाऊ पेयजल योजना बस्सी धरोट, बहाव सिंचाई योजना चंद्रोधार से धरोट, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डडोह के अतिरिक्त भवन का उद्घाटन करेंगे. सीएम ने इस दौरान रेशमकीट पालकों को किटें भी प्रदान की. वहीं, उन्होंने इस दौरान जन समस्याएं भी सुनीं.

ये भी पढ़ें:HRTC कर्मचारियों की हड़ताल पर बोले परिवहन मंत्री, कहा: ड्राइवर कंडक्टर नहीं लेंगे तबादलों का फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details