हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी कॉलेज में छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं के बीच खूनी झड़प, छात्रा ने एक पर लगाया छेड़खानी का आरोप

वल्लभ कॉलेज मंडी में छात्र संगठनों के बीच झड़प के दौरान छात्रा ने एसएफआई के कार्यकर्ता पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

एएसपी मंडी

By

Published : Aug 26, 2019, 7:59 PM IST

मंडी: जिला के वल्लभ कॉलेज मंडी में सोमवार को दिनभर छात्र संगठनों के बीच झड़प का दौर जारी रहा. एसएफआई और एबीवीपी के बीच खूनी झड़प के बाद दिनभर कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करते रहे. इस दौरान एक छात्रा ने एसएफआई के कार्यकर्ता के खिलाफ उसके साथ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज करवाई है.

छात्रा ने आरोप लगाया है कि धरना प्रदर्शन और झड़प के दौरान एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने उसके साथ छेड़छाड़ की है. इस दौरान दोनों छात्र संगठनों के कार्यकर्ता के बीच गहमा-गहमी हो गई. वहीं, सुबह हुई झड़प के मामले में सदर पुलिस ने पूछताछ के लिए एबीवीपी के पांच कार्यकर्ताओं को सदर थाना तलब किया. इस पर गुस्साए एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

एएसपी मंडी पुनीत रघु ने बताया कि कॉलेज परिसर में झड़प की सूचना पर पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया है और मामले में क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई है. साथ ही एक छात्रा की शिकायत भी महिला थाना में मिली है. इस पर छानबीन की जा रही है.

वीडियो

ये भी पढ़ें: पंचायत प्रतिनिधियों के बाद अब अधिकारी के पक्ष में उतरे कर्मचारी, मामले को बताया बदनाम करने की साजिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details