मंडी: कोरोना महामारी के चलते छोटी काशी मंडी में इस बार क्रिसमस का त्योहार नहीं मनाया जाएगा. क्रिश्चियन समुदाय के लोगों द्वारा हर साल गांधी भवन में क्रिसमस को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता रहा है लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों के बीच ईसाई समुदाय ने त्योहार ना मनाने का निर्णय लिया है.
चर्च पादरी सनी इप्पन ने बताया
चर्च पादरी सनी इप्पन ने बताया कि हर वर्ष 25 दिसंबर को दुनिया भर में क्रिसमस दिवस के रूप में मनाया जाता है. लेकिन कोरोना महामारी के चलते मंडी में क्रिसमस का त्यौहार नहीं मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि क्रिसमस के दिन क्रिश्चियन समुदाय के लोगों द्वारा हिमाचल चिल्ड्रेन होम में बच्चों को गर्म वस्त्र बांटे जाएंगे.