हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आज मंडी दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा बैठक - CM Jairam visit mandi

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) 6 जुलाई को मंडी दौरे पर रहेंगे. सहायक आयुक्त मंडी संजय कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री 6 जुलाई को सुबह 11 बजे मंडी पहुंचेंगे. वे परिधि गृह मंडी में जल शक्ति और लोक निर्माण विभाग द्वारा जिला में किए जा रहे मुख्य विकासात्मक कार्यों की समीक्षा के लिए अधिकारियों की बैठक लेंगे.

Chief Minister Jairam Thakur
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर. (फाइल फोटो)

By

Published : Jul 5, 2021, 9:55 PM IST

Updated : Jul 6, 2021, 6:05 AM IST

मंडी: मिशन 2022 के साथ-साथ मंडी संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव के लिए प्रदेश में दोनों पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. चुनाव में जीत हासिल करने में कोई कमी न रह जाए इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है. उपचुनावों को लेकर बीजेपी ने भी तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) 6 जुलाई को मंडी दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे.

जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त मंडी संजय कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री 6 जुलाई को सुबह 11 बजे मंडी पहुंचेंगे. वे परिधि गृह मंडी में जल शक्ति और लोक निर्माण विभाग द्वारा जिला में किए जा रहे मुख्य विकासात्मक कार्यों की समीक्षा के लिए अधिकारियों की बैठक लेंगे. सीएम परिधि गृह में ही रात्रि में विश्राम करेंगे. इसके बाद 7 जुलाई को सुबह 9.15 बजे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर वापस शिमला के लिए रवाना होंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है.

1 जुलाई को सिराज विधानसभा क्षेत्र में सीएम ने किया करोड़ों का लोकार्पण

बता दें कि इससे पहले 1 जुलाई को सीएम सिराज दौरे पर आए थे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने गुरुवार, 1 जुलाई को मंडी जिले के सिराज विधानसभा क्षेत्र में लगभग 9.20 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं का लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि आज क्षेत्र की लगभग सभी 77 पंचायतों को सड़कों से जोड़ दिया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के सभी क्षेत्रों के संतुलित और चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है. इसलिए उन क्षेत्रों के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रह है, जो किसी न किसी कारण विकास के मामले में उपेक्षित रहे हैं.

ये भी पढ़ें:डेल्टा वेरिएंट के खतरे के बीच शिमला-मनाली में पर्यटकों की भारी आमद, कोविड प्रोटोकॉल का नहीं हो रहा पालन

ये भी पढ़ें:Weather Updates: हिमाचल में 7 जुलाई से भारी बारिश की संभावना, 9 तक रहेगा येलो अलर्ट

Last Updated : Jul 6, 2021, 6:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details