हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

महिला पुलिस के लिए वीरांगना ऑन व्हील का शुभारंभ, सीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - State Level Himachal Day Celebration

मंडी में सीएम जयराम ठाकुर ने वीरांगना ऑन व्हील को हरी झंडी दिखाई और योजना का शुभारंभ किया. इस योजना के तहत प्रदेश भर के 135 थानों में महिला हेल्प डेस्कों में कार्यरत महिला पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को स्कूटी दी गई.

Photo
फोटो

By

Published : Apr 15, 2021, 5:19 PM IST

मंडी:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीरांगना ऑन व्हील को हरी झंडी दिखाई और योजना का शुभारंभ किया. इस योजना के तहत प्रदेश भर के 135 थानों में महिला हेल्प डेस्कों में कार्यरत महिला पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को स्कूटी दी गई.

एक महिला कॉस्टेबल के लिए एक स्कूटी

प्रदेश सरकार की ओर से हर एक थाने में महिला कॉस्टेबल के लिए एक स्कूटी दी जा रही है, ताकि महिलाओं अपराध के मामलों को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जा सके. स्कूटी के माध्यम से महिला कॉस्टेबल महिलाओं के साथ अपराधिक मामलों को लेकर उनके घर द्वार पर पहुंचेगी.

मुख्यमंत्री जयराम ने की समारोह की अध्यक्षता

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी के पधर में राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र मेमोरियल राजकीय माध्यमिक पाठशाला पधर के मैदान में ध्वजारोहण किया गया. इसके बाद उन्होंने पुलिस होमगार्ड की टुकड़ियों की मार्च पास्ट की सलामी ली.

ये भी पढ़ें:24 घंटे में कोरोना के मामले दो लाख के पार, इन राज्यों में मिले 80 फीसदी से ज्यादा मरीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details