मंडी:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीरांगना ऑन व्हील को हरी झंडी दिखाई और योजना का शुभारंभ किया. इस योजना के तहत प्रदेश भर के 135 थानों में महिला हेल्प डेस्कों में कार्यरत महिला पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को स्कूटी दी गई.
एक महिला कॉस्टेबल के लिए एक स्कूटी
प्रदेश सरकार की ओर से हर एक थाने में महिला कॉस्टेबल के लिए एक स्कूटी दी जा रही है, ताकि महिलाओं अपराध के मामलों को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जा सके. स्कूटी के माध्यम से महिला कॉस्टेबल महिलाओं के साथ अपराधिक मामलों को लेकर उनके घर द्वार पर पहुंचेगी.