मंडीः हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंडी जिला की सुंदरनगर थाना पुलिस ने एक युवक से 205 ग्राम चरस बरामद की है. जानकारी के अनुसार सुंदरनगर थाना पुलिस टीम बुधवार देर रात एएसआई ललित कुमार के नेतृत्व में बस स्टैंड के पास बीएसएल नहर पर पैट्रोलिंग कर रही थी. इसी दौरान एक युवक पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और मौके से भागने लगा. इस पर पुलिस टीम द्वारा युवक को पकड़ कर उसके बैग की तलाशी ली गई.
205 ग्राम चरस के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार, दिल्ली का रहने वाला है युवक - सुंदरनगर
तलाशी के दौरान युवक से 205 ग्राम चरस बरामद की गई. आरोपी युवक की पहचान पारस ढिंगरा (21वर्ष) निवासी दक्षिण दिल्ली के रुप में हुई है. पुलिस टीम द्वारा आरोपी को बैग सहित हिरासत में ले लिया गया है.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी सुंदरनगर गुरबचन सिंह रणौत ने कहा कि पुलिस टीम ने दिल्ली निवासी पारस ढिंगरा से 205 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है. उन्होंने कहा कि आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा20 में एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई जारी है. गुरबचन सिंह रणौत ने कहा कि युवक को सुंदरनगर न्यायालय में पेश किया जाएगा.