हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करसोग में नशे के खिलाफ लामबंद, चलाया जा रहा भांग उखाड़ो अभियान - हिमाचल में भांग की खेती

करसोग में नशे से युवाओं को बचाने के लिए सामाजिक संगठनों के साथ पुलिस और पार्षद नशे की पौध को उखाड़ रहे हैं,ताकि युवाओं को नशे की गिरफ्त में आने से बचाया जा सके.

करसोग उखाड़ी जा रही भांग
करसोग उखाड़ी जा रही भांग

By

Published : Jun 15, 2020, 2:18 PM IST

करसोग : न्यारा वार्ड पार्षद बंसी लाल ने नशे के खिलाफ लोगों को जागरूकता के लिए कवायद शुरू की. उन्होंने पुलिस, स्वंय सहायता समुह और महिला मंडलों के साथ नशे की फसल को उखाड़ने का अभियान शुरू किया. खूबसूरत वैली में युवाओं को नशे की लत नहीं लगे और तस्कर फायदा नहीं उठा पाएं इसके लिए मुहिम को शुरू किया गया.

वीडियो

आसानी से मिलता नशा

जानकारी के मुताबिक भांग और धतूरे की पौध उगी है, जो बड़ी होने पर युवाओं को नशे के लिए आसानी से उपलब्ध होती है. इसके तहत करसोग में बस स्टैंड समेत न्यारा, पुराने बाजार के आस-पास के क्षेत्रों में उगी भांग को उखाड़कर नष्ट किया जा रहा है. इसके अलावा स्वयं सहायता समूह, समाजसेवी व महिला मंडल रैली निकालकर भी लोगों को नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रहने का भी संदेश दे रहे हैं. युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए छेड़े गए इस अभियान को स्थानीय जनता भी खूब सराह रही है. बंसी लाल ने लोगों से भी अपनी पंचायतों में भांग जैसी नशे को नष्ट करने की अपील की.

करसोग में गर्मियों के मौसम में इन दिनों प्राकृतिक तरीके से भांग जैसे पौध उग रही है. ऐसे में इस पौध को अगर समय पर नष्ट नहीं किया जाता तो युवाओं को आसानी के साथ भांग उपलब्ध हो जाती है. भांग की यह पौध अक्टूबर महीने तक तैयार होती है. नशा करने वाले पत्तियों को से युवा तबका नशे के मकड़जाल में फंसता जाता है. न्यारा वार्ड के पार्षद बंसी लाल ने बताया इन दिनों अफीम, भांग और धतूरे की पौध उग रही. जो युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रही. इसलिए इस नशे की पौध को उखाड़कर नष्ट किया जा रहा. इसमें स्वयं सहायता समूहों सहित समाज सेवी और पुलिस भी पूरा सहयोग लिया जा रहा. उन्होंने लोगों से भी अपनी पंचायतों में नशे की पौध को उखाड़ने की अपील की.

ये भी पढ़ें :काढ़ा पिलाने से ठीक हुए 11 कोरोना पॉजिटिव, मरीजों को दिया गया जड़ी-बूटियों से बना काढ़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details