मंडी: क्या आप हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से होते हुए कुल्लू की ओर जा रहे हैं या इस रूट से वापसी का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. क्योंकि चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे का ये रूट रोजाना रात तीन घंटे के लिए बंद रहेगा.
रात 12.30 बजे से 3.30 बजे तक बंद-चंडीगढ़-मनाली एनएच रोजाना रात को रात 12.30 बजे से 3.30 बजे तक बंद रहेगा. दरअसल इस रूट पर फोरलेन निर्माण की कटिंग हो रही है. दिन ने हाइवे पर ट्रैफिक को देखते हुए NHAI, जिला प्रशासन और पुलिस ने निर्माण कार्य करने का फैसला लिया है. इस फैसले के बाद चंडीगढ़-मनाली रोड को मंडी से पंडोह के बीच रात में 3 घंटे के लिए बंद किया जाएगा.
कहां से जाना होगा-प्रशासन की ओर से अपील की गई है कि रात में इस रूट की ओर ना जाएं. रात को 12.30 बजे के बाद अगर कोई इस सड़क से मंडी से कुल्लू की ओर जा रहा है तो उसे भ्यूली पुल पर रोककर, कटौला मार्ग से भेजा जा रहा है. इसी तरह कुल्लू से मंडी की ओर आने वाले वाहनों को पंडोह के पास रोककर गोहर चैलचौक भेजा जा रहा है.