हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Chandigarh-Manali NH पर सफर करने वाले सावधान! रोज 3 घंटे बंद रहेगा हाइवे, जानिये वक्त और वजह ? - चंडीगढ़ से मनाली

चंडीगढ़-मनाली हाइवे पर सफर करने वालों को आने वाले दिनों में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इस हाइवे को रोजाना 3 घंटे के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है. बंद करने की क्या टाइमिंग है और क्या है बंद करने की वजह, जानने के लिए पढ़ें पूरी ख़बर

Chandigarh-Manali NH
Chandigarh-Manali NH

By

Published : Jun 22, 2023, 6:06 PM IST

मंडी: क्या आप हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से होते हुए कुल्लू की ओर जा रहे हैं या इस रूट से वापसी का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. क्योंकि चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे का ये रूट रोजाना रात तीन घंटे के लिए बंद रहेगा.

रात 12.30 बजे से 3.30 बजे तक बंद-चंडीगढ़-मनाली एनएच रोजाना रात को रात 12.30 बजे से 3.30 बजे तक बंद रहेगा. दरअसल इस रूट पर फोरलेन निर्माण की कटिंग हो रही है. दिन ने हाइवे पर ट्रैफिक को देखते हुए NHAI, जिला प्रशासन और पुलिस ने निर्माण कार्य करने का फैसला लिया है. इस फैसले के बाद चंडीगढ़-मनाली रोड को मंडी से पंडोह के बीच रात में 3 घंटे के लिए बंद किया जाएगा.

कहां से जाना होगा-प्रशासन की ओर से अपील की गई है कि रात में इस रूट की ओर ना जाएं. रात को 12.30 बजे के बाद अगर कोई इस सड़क से मंडी से कुल्लू की ओर जा रहा है तो उसे भ्यूली पुल पर रोककर, कटौला मार्ग से भेजा जा रहा है. इसी तरह कुल्लू से मंडी की ओर आने वाले वाहनों को पंडोह के पास रोककर गोहर चैलचौक भेजा जा रहा है.

दरअसल चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे एक व्यस्त सड़क है. जहां फोरलेन निर्माण के लिए इन दिनों कटिंग की जा रही है. दिन में इस रूट पर भारी ट्रैफिक होता है और निर्माण कार्य के चलते लंबा जाम लग जाता था. इसलिये प्रशासन की ओर से फोरलेन के लिए कटिंग के काम को रात में करने का फैसला लिया गया है.

चंडीगढ़- मनाली हाइवे पर दिन में रहता है भारी ट्रैफिक

एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि इसे लेकर जिला प्रशासन ने अधिसूचना जारी कर दी है. रात के समय बहुत कम वाहन चंडीगढ़-मनाली हाइवे से गुजरते हैं इसलिए फोरलेन कटिंग के लिए रात का समय निर्धारित किया गया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे इस कार्य में सहयोग करें और बहुत ज्यादा जरूरी होने पर वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें.

ये भी पढ़ें:विकास के फोरलेन ने मंदा किया धंधा, सीजन में भी खाली पड़े हैं कुल्लू के होटल, जानें वजह

ये भी पढ़ें:Shimla News: ठियोग हाटकोटी में NH 5 बाधित, एक सप्ताह में बनेगा वैली ब्रिज, रूट डायवर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details