शिवरात्रि मेला कमेटी को फंड जुटाना हुआ मुश्किल, प्लॉट आवंटन में पेश आ रही दिक्कतें - Mela committee
इस बार शिवरात्रि मेला कमेटी को आय जुटाने में मुश्किलें पेश आ रही हैं. आय का मुख्य स्रोत मेला मैदान का आवंटन रहता है, लेकिन मेला मैदान के आवंटन से कमेटी को कुछ रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है.
मंडी: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में आय व व्यय लगभग बराबर रहता है. इस बार शिवरात्रि मेला कमेटी को आय जुटाने में मुश्किलें पेश आ रही हैं. आय का मुख्य स्रोत मेला मैदान का आवंटन रहता है, लेकिन मेला मैदान के आवंटन से कमेटी को कुछ रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है.
पूर्व में प्रशासन पड्डल को दो हिस्सों में बांटता था. इसमें एक कमर्शियल एक्टिविटी व दूसरा झूले वाला भाग था. कमर्शियल भाग लेने वाली पार्टी डोम स्थापित करती थी और आगे लोगों को डोम में स्टॉल लगाती थी, लेकिन बोली लगाने पर किसी ने झूलों व व्यावसायिक हिस्सा खरीदने को भाग नहीं लिया. प्रतिभागियों का तर्क था कि रिजर्व प्राइस बेहद ज्यादा है.