मंडी: चडयारा गांव का एक प्रतिनिधिमंडल जिला मुख्यालय के साथ लगती ग्राम पंचायत भरौण के प्रधान विजेन्द्र सिंह चंदेल के नेतृत्व में अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल से मिला और उनके माध्यम से सीएम जयराम ठाकुर को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि नगर निगम मंडी में उनकी पंचायत भरौण को न जोड़ा जाए, बल्कि नगर निगम में केवल शहर का ही हिस्सा लिया जाए और गांवों को शमिल ना किया जाए.
ग्राम पंचायत भरौण के पूर्व प्रधान राजेंद्र मोहन ने बताया कि अगर सरकार द्वारा उनके गांव को नगर निगम में जोड़ा गया, तो स्थानीय जनता को ग्रामीण सुविधा से वंचित रहना पड़ेगा.
साथ ही ग्रामीणों पर कई प्रकार के टैक्स जैसे वन भूमि, पालतु गाय, भैंस, घोड़े, कुत्तों आदि पर कर देना होगा, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सरकार से मांग की गई है कि मंडी नगर निगम में भरौण पंचायत के गांव भरौण, दुदर, चडयाणा व घोड़ीधार को शामिल न किया जाए.
ये भी पढ़ें:मंडी: जनवादी महिला समिति ने विभिन्न मांगों को लेकर एडीएम को सौंपा ज्ञापन