हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Central Team Will Visit Kullu: केंद्रीय टीम आज कुल्लू में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का करेगी दौरा, नुकसान का आकलन कर केंद्र को सौंपेगी रिपोर्ट - केंद्रीय टीम करेगी बाढ़ प्रभावित कुल्लू का दौरा

हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्र से दो टीमें हिमाचल पहुंच गई है. ये टीमें मंडी कुल्लू, शिमला, सोलन सहित अन्य जिलों का दौरा कर प्रदेश में हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार करेगी. इसके बाद इन टीमों द्वारा यह रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपी जाएगी. ताकि केंद्र सरकार की ओर से हिमाचल में आपदा के दौरान हुए नुकसान की राहत राशि मिल सके.

Central Team Will Visit Kullu
केंद्रीय टीम आज कुल्लू में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का करेगी दौरा

By

Published : Jul 20, 2023, 7:51 AM IST

Updated : Jul 20, 2023, 9:31 AM IST

केंद्रीय टीम आज कुल्लू में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का करेगी दौरा

मंडी: राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के वित्तीय सलाहकार रविनेश कुमार के नेतृत्व वाली चार सदस्यीय टीम ने बुधवार को मंडी जिले में बारिश प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया. आज (वीरवार) को यह टीम कुल्लू जिला के दौरे के दौरान नुकसान का आकलन करेगी. इस टीम में केंद्रीय जल आयोग के निदेशक पीयूष रंजन, केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के निदेशक आरके मीणा और वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग के उप निदेशक महेश कुमार उनके साथ हैं.

बुधवार को केंद्रीय टीम ने मंडी के थुनाग, पंडोह, औट और बालीचौकी क्षेत्र का दौरा किया. जहां बीती 9-10 जुलाई को भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. टीम ने क्षतिग्रस्त मकानों-दुकानों का निरीक्षण करने के साथ-साथ प्रभावित परिवारों से बातचीत भी की. इसके अलावा उन्होंने सड़क, पुल, पेयजल और विद्युत समेत अन्य परियोजनाओं को पहुंचे नुकसान का आकलन किया. इस दौरान राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के वित्तीय सलाहकार रविनेश कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देशों पर उनकी 8 सदस्यीय टीम हिमाचल में बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन कर रही है.

केंद्रीय टीम ने मंडी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

इस टीम को 4-4 सदस्यों के साथ दो भागों में बांटा है. जिसमें एक टीम मंडी, कुल्लू के दौरे पर है. वहीं दूसरी सोलन, शिमला और किन्नौर जिलों का दौरा कर नुकसान का जायजा ले रही है. यह टीम हिमाचल में क्षति का जायजा लेने के बाद केंद्र सरकार को यहां की वस्तुस्थिति से अवगत कराएगी. जिसके बाद सरकार मुआवजे पर फैसला लेगी. वहीं, जिलाधीश अरिंदम चौधरी ने बताया कि केंद्रीय टीम ने भीषण बारिश और फ्लैश फल्ड से जिले में हुई भारी क्षति को देख कर नुकसान का आकलन किया है. इस दौरान विशेष सचिव एवं निदेशक राजस्व व आपदा प्रबंधन डी.सी राणा, उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी, लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे. जिन्होंने टीम को विभागीय नुकसान के बारे में जानकारी दी.
ये भी पढ़ें:Central Survey Team Visit Himachal: केंद्रीय टीम का आज करेगी कोटखाई और रोहड़ू क्षेत्र का दौरा, बाढ़ से हुए नुकसान का करेगी आकलन

Last Updated : Jul 20, 2023, 9:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details