हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

239 ट्रांजिट आर्मी कैंप पंडोह में 15 अगस्त के साथ मनाया रक्षा बंधन, बहनों ने फौजी भाइयों को बांधी राखी - celebration of 15th august at 239 transit camp pandoh

मंडी में 239 ट्रांजिट आर्मी कैंप पंडोह में स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन एक साथ धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान 50 महिलाओं ने लगभग 200 फौजियों को राखी बांधी और बधाई दी.

डिजाइन फोटो

By

Published : Aug 15, 2019, 5:27 PM IST

मंडी: 239 ट्रांजिट आर्मी कैंप पंडोह में गुरूवार को स्वतंत्रता दिवस व राखी का उत्सव एक साथ धूमधाम से मनाया गया. ऐसा कार्यक्रम इस आर्मी कैंप में पहली बार हुआ. इस अवसर पर कर्नल विजिंदर कादयान मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

ट्रांजिट आर्मी कैम्प पंडोह में राखी मनाते फौजी

ट्रांजिट आर्मी कैंप पंडोह के कमान अधिकारी कर्नल एनके शर्मा ने बताया कि कैंप में डिफेंस वूमेन वेलफेयर एसोसिएशन से आशा ठाकुर व उनकी सहयोगी महिलाएं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंडी की छात्राएं, आयुर्वेदिक अस्पताल पंडोह से पूजा शर्मा, शाहपुजी कंपनी के कर्मचारी ने आर्मी कैंप में फौजी भाइयों के साथ राखी व आजादी के 73वें साल का जश्‍न मनाया. उन्होंने बताया कि 50 महिलाओं ने लगभग 200 फौजियों को राखी बांधी और बधाई दी.

वीडियो

मुख्यातिथि कर्नल विजिंदर कादयान ने सभी फौजी भाइयों का इस अवसर पर हौंसला बढ़ाया और सभी को इस त्योहार पर बधाई दी. इसी तरह आर्मी कैंप के कमान अधिकारी कर्नल एनके शर्मा ने आई हुई सभी महिलाओं का धन्यवाद किया और कहा कि हर एक फौजी को ये आस होती है कि जब वे घर नहीं जा पाता तो इस राखी के त्योहार पर उन्हें कोई राखी बांधे. ये पल एक फौजी के लिए बहुत ही खुशी का पल होता है.

ट्रांजिट आर्मी कैम्प पंडोह में फौजियों को राखी बांधती महिलाएं

ये भी पढ़ें-स्कूली छात्राओं ने राज्यपाल को राखी बांधकर दी रक्षाबंधन की बधाई, कलराज मिश्र ने साझा किए विचार

ABOUT THE AUTHOR

...view details