हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बड़ा फैसलाः सुंदरनगर में चिट्टे के साथ पकड़े गए 3 युवकों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज - एनडीपीएस एक्ट

सुंदरनगर में बुधवार को चिट्टे के साथ पकड़े गए 3 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई. पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजे. गैर-इरादतन हत्या का मामला भी दर्ज.

chitta in Sundernagar

By

Published : Oct 17, 2019, 9:04 PM IST

मंडीः जिला के सुंदरनगर में बुधवार को 16.20 ग्राम चिट्टे (हेरोइन) के साथ पकड़े गए 3 आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के साथ अब आईपीसी की धारा 308 के अंतर्गत गैर इरादतन हत्या का मामला भी दर्ज कर लिया है. जिला पुलिस द्वारा चिट्टा आरोपियों के खिलाफ धारा 308 में भी मामला दर्ज करने का ये पहला मामला है.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश पुलिस ने देवभूमि में बढ़ रही चिट्टा तस्करी पर लगाम कसने को लेकर कड़ा फैसला लिया है. पुलिस ने ऐसा प्रावधान किया है कि अब चिट्टा बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को लेकर धारा 308 (गैर इरादतन हत्या की कोशिश) लगाई जाएगी.

5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजे आरोपी
मामले में तीनों आरोपी सुंदरनगर पुलिस टीम द्वारा एएसआई गिरधारी लाल के नेतृत्व में वीरवार को एसीजेएम हकीकत धांडा के न्यायालय में पेश किए गए. वहीं न्यायालय द्वारा तीनों आरोपियों को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. अब आरोपियों को 21 अक्तूबर को दोबारा न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.

देखें वीडियो रिपोर्ट

क्या है मामला
सुंदरनगर थाना पुलिस की टीम ने बुधवार को एएसआई ललित कुमार की अगवाई में पैट्रोलिंग के दौरान पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस चौक पर स्थित सीसे कन्या विद्यालय के समीप मौजूद एक टूटे फूटे सरकारी भवन में दो युवकों से 16.20 ग्राम चिट्टा(हेरोइन) बरामद की थी. वहीं पुलिस टीम द्वारा 2 युवकों को पकड़ लिया और एक युवक खिड़की से छलांग लगाकर मौके से फरार हो गया.

हिरासत में लिए गए आरोपियों की शिनाख्त शुभम कौशल(25) पुत्र नरेश कुमार निवासी घर क्रमांक नंबर-354/4,वार्ड नंबर-4,नजदीक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस चौक,तहसील सुंदरनगर जिला मंडी व पंकज कुमार(18) पुत्र राजन नेगी गांव टिकराधार,चौकी, तहसील सुंदरनगर जिला मंडी के रूप में हुई है. वहीं मौके से फरार आरोपी पहचान सूर्य सेन पुत्र दिनेश सेन निवासी गांव सलाह,डाकघर भोजपुर तहसील सुंदरनगर जिला मंडी को भी पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details