हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नानी के घर गई 16 वर्षीय नाबालिग लड़की संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, जांच में जुटी मंडी पुलिस - बल्ह पुलिस थाना

मंडी जिला के बल्ह क्षेत्र के अंतर्गत एक 16 वर्षीय नाबालिक लड़की अचानक से गायब हो गई. लड़की अपनी नानी के घर गई हुई थी. नाबालिग लड़की के गायब होने की सूचना मिलते ही उसके पिता के द्वारा बल्ह थाना में प्राथमिकी दर्ज करवा दी गई है.

mandi
mandi

By

Published : Aug 23, 2020, 7:02 PM IST

मंडी/सुंदरनगर:हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के बल्ह उपमंडल में उस समय हड़कंप मच गया, जब नानी के घर गई 16 वर्षीय युवती अचानक लापता हो गई. परिजनों ने युवती कि हर जगह तलाश की, लेकिन युवती का कोई पता नहीं चला. जिसके बाद परिजनों ने बेटी के लापता होने की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई.

वहीं, परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जानकारी के अनुसार मंडी जिला के बल्ह क्षेत्र के तहत एक 16 वर्षीय नाबालिक लड़की अचानक से गायब हो गई. लड़की अपनी नानी के घर गई हुई थी. लापता नाबालिग लड़की के गायब होने की सूचना मिलते ही उसके पिता के द्वारा बल्ह थाना में प्राथमिकी दर्ज करवा दी गई है.

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी अनिल पटियाल ने कहा कि मामले में बल्ह पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है. उन्होंने कहा कि लापता लड़की को ढूंढने के लिए पुलिस टीम जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि मोबाईल फोन की ट्रेसिंग की जा रही है. मोबाईल फोन की लोकेशन के आधार पर पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर दबिश दी जा रही है.

पढ़ें:जल्द शुरू होगा शिमला में धंसते रिज का मरम्मत कार्य, IIT रुड़की में तैयार हो रहा डिजाइन

ABOUT THE AUTHOR

...view details