हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुंदरनगर में कार चालक ने राहगीर को मारी टक्कर, PGI ले जाते हुए घायल ने तोड़ा दम

जिला मंडी में एक कार चालक ने सड़क किनारे चले राहगीर को टक्कर मार दी. जिससे राहगीर की मौत हो गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

By

Published : Aug 11, 2019, 3:14 PM IST

राहगीर की मौत

मंडी: प्रदेश की सड़कों पर हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. सुंदरनगर के हराबाग में कार ने सड़क किनारे चल रहे एक राहगीर को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई.


जानकारी के अनुसार चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर सुंदरनगर के हराबाग में एक कार ने सड़क किनारे चल रहे राहगीर को टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. घायल व्यक्ति को तुरंत स्थानीय लोगों की सहायता से सिविल अस्पताल सुंदरनगर ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर किया गया.

मेडिकल कॉलेज में घायल की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर्ज ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया, लेकिन स्वारघाट के समीप घायल ने दम तोड़ दिया.

वीडियो


राहगीर को टक्कर मारने के उपरांत कार चालक मौके से फरार हो गया था. जिसे स्थानीय लोगों ने मौके से कुछ दूरी पर दबोच कार सहित सुंदरनगर पुलिस के हवाले कर दिया है. वहीं, सुंदरनगर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

सिविल अस्पताल सुंदरनगर में मृतक का पोस्टमार्टम होने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है. मामले को जानकारी देते हुए मृतक के बेटे चंदन ने कहा की कार चालक ने पिता को टक्कर मारी उसके बाद वह मौके से फरार हो गया था. उन्होंने पुलिस प्रसाशन से मांग की है कि टक्कर मारने वाले चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर तरनजीत सिंह ने कहा कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 304-ए में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. सुंदरनगर प्रशासन ने प्रभावित परिवार को 10 हजार रुपये बतौर राहत राशि प्रदान की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details