हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करसोग में रामपुर सड़क मार्ग पर खाई मे लुढ़की कार, एक ही परिवार के चार लोग घायल - car accident

करसोग में एक ही परिवार के चार लोग सड़क हादसे का शिकार हो गए. नीय लोगों को जैसे ही हादसे की भनक लगी, वो घटना स्थल पर पहुंच गए. लोगों ने घायलों को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया. इसके बाद घायलों को उपचार के लिए करसोग के सिविल अस्पताल भेज दिया गया.

11599515
फोटो

By

Published : May 1, 2021, 10:56 AM IST

करसोग:प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे आए दिन न जाने कितने ही लोग सड़क हादसों में अपनी जान गवाते हैं और कई घायल हो जाते हैं. करसोग रामपुर सड़क मार्ग पर एक ही परिवार के चार लोग सड़क हादसे का शिकार हो गए.

कार में सवार सभी लुहरी की तरफ जा रहे थे. मनशाना गांव के समीप कार अचानक सड़क से स्किड होकर 50 फीट गहरी खाई में गिर गई. स्थानीय लोगों को जैसे ही हादसे की भनक लगी, वो घटना स्थल पर पहुंच गए.

स्थानीय लोगों ने की घायलों की मदद

लोगों ने घायलों को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया. इसके बाद घायलों को उपचार के लिए करसोग सिविल अस्पताल भेज दिया गया. अस्पताल में सभी लोग अभी उपचाराधीन हैं. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. मामले की पुष्टि डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने की है

इसे भी पढ़ें- हिमाचल में कोरोना का कहर! शुक्रवार को 37 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 1 लाख के करीब

ABOUT THE AUTHOR

...view details