मंडी. जिला मंडी में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद जिलाभर में हड़कंप मचा हुआ है. सरकाघाट क्षेत्र के कोरोना संक्रमित युवक की मौत और उसकी मां भी कोरोना संक्रमित होने के बाद खासकर सरकाघाट क्षेत्र में लोगों में खौफ पैदा हो गया है. खौफ इस कद्र है कि कंटेनमेंट व बफर जोन के अलावा सरकाघाट बाजार के व्यापारियों ने भी अपने स्तर पर फैसला लेते हुए कर्फ्यू ढील के दौरान भी दुकानें बंद कर दीं.
गुरुवार सुबह ही युवक की मां की कोरोना संक्रमित होने की सूचना मिलने के बाद सरकाघाट बाजार के कारोबारियों ने खुद ही प्रशासन से पहले ही कदम उठाते हुए पूरा बाजार बंद कर दिया, ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके.
ये भी पढ़ें:करसोग में अफीम के काले कारोबार का पर्दाफाश, 10 लोगों पर मामला दर्ज
उधर, महिला के संपर्क में आए हुए लोगों की प्राइमरी लिस्ट तैयार की जा रही है, जबकि बेटे के संपर्क में आए पिता और कजन भाई की सैंपलिंग हो चुकी है.