हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

व्यापार मंडल धर्मपुर ने सोमेश शर्मा के बयान का किया समर्थन, उठाई ये मांग - सोमेश शर्मा के बयान का समर्थन

धर्मपुर व्यापार मंडल के सदस्यों ने कहा कि दुकानें बंद होने के कारण व्यापारियों को घर चलाना मुश्किल हो गया है. सरकार का आधा अधूरा फरमान ठीक नहीं है. आधी दुकानें तो सरकार ने खोल दी है और आधी दुकानों पर रोक लगाई है जो कि व्यापारी वर्ग के साथ धोखा है. दुकानों के बंद हो जाने से भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

dharampur
फोटो

By

Published : May 18, 2021, 8:53 AM IST

धर्मपुर/मंडी:व्यापार मंडल धर्मपुर ने हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष सोमेश शर्मा के बयान का समर्थन किया है. सोमेश शर्मा ने प्रदेश के सभी व्यापारियों की दुकानों को तीन घंटे खोलने की मांग उठाई थी. सोमेश शर्मा के इस बयान का विभिन्न व्यापार मंडल उनके बयान का समर्थन कर रहे हैं.

व्यापारियों को घर चलाना हो रहा मुश्किल

धर्मपुर व्यापार मंडल के सदस्यों ने कहा कि दुकानें बंद होने के कारण व्यापारियों को घर चलाना मुश्किल हो गया है. सरकार का आधा अधूरा फरमान ठीक नहीं है. आधी दुकानें तो सरकार ने खोल दी है और आधी दुकानों पर रोक लगाई है जो कि व्यापारी वर्ग के साथ धोखा है. दुकानों के बंद हो जाने से भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो

दुकानें खोलने के समय में किया जाए परिवर्तन

सोमेश शर्मा के बयान का समर्थन करते हुए व्यापार मंडल धर्मपुर के सचिव भूप सिंह ने सभी दुकानों को खोलने का समय निर्धारित करने की मांग उठाई है. वहीं, व्यापार मंडल धर्मपुर के सयुंक्त सचिव विजय पाल सकलानी ने कहा कि दुकानों के बंद हो जाने के कारण व्यापारियों को परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है. सरकार या तो सभी दुकानों को बंद कर दें या फिर सभी को खोलने की अनुमति दें. ताकि व्यापारी वर्ग इस मुश्किल की घड़ी में अपना व अपने परिवार का पालन पोषण कर सके.

ये भी पढ़ें:ग्लोबल वार्मिंग पर IIT रुड़की के वैज्ञानिकों का शोध, अध्ययन के लिए हिमाचल के चमेरा डैम का चयन

ABOUT THE AUTHOR

...view details