करसोग/मंडी: जिला मंडी के करसोग में करसोग से महावन के लिए दो साल बाद एक बार फिर बस सेवा शुरू की गई है. करसोग के विधायक हीरालाल से हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया. फिर से शुरू की गई इस बस सेवा पर लोगों ने करसोग बस स्टैंड में लडडू बांटकर खुशी मनाई और सरकार का आभार प्रकट किया.
ये बस दोपहर बाद करसोग से महावन के लिए चलेगी और रात को बस महावन में ही रुकेगी. यहां से अगले दिन सुबह 7:45 पर बस करसोग वापस आएगी. ये बस सेवा वर्ष 2017 को बंद हो गई थी. जिसको चलाने की लोग लंबे समय से मांग कर रहे थी.
लड्डू बांटकर खुशी मनाते ग्रामीण. इसी बीच पिछले महीने 12 अगस्त को करसोग के सेरी बंगलों में करीब 12 पंचायतों के लिए जनमंच कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने की दी. इस मौके पर महावन की जनता ने बन्द पड़ी बस सेवा को फिर से शुरू करने की मांग रखी थी.
इस पर शिक्षा मंत्री ने आरएम करसोग को 15 सितंबर तक दोबारा बस सेवा शुरू करने के आदेश दिए थे. लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए सरकार का आभार प्रकट किया है. इस अवसर पर लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए सरकार का आभार प्रकट किया है.