सराज/मंडी : मंडी जिला के सराज हल्के के बालीचौकी बाजार के साथ लगती तीर्थन नदी के उपर पुल निर्माण का कार्य गति पकड़ चुका है. लगभग 17 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले उक्त पुल का शिलान्यास मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ऑनलाइन किया है.
6 महीने में पुल का निर्माण
टैक्सी स्टैंड के नजदीक बनने जा रहे इस पुल का निर्माण कर रही कम्पनी के कर्मचारियों का कहना है कि अगर सब ठीक रहा तो 6 महीने के भीतर ही तीर्थन नदी के ऊपर भव्य पुल का निर्माण होगा. गौरतलब है कि बालीचौकी में सरकारी निर्माणों के लिए कम पड़ती जा रही भूमि के कारण ही इस पुल का निर्माण किया जा रहा है. पुल का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद बालीचौकी बाजार के दूसरी ओर बस स्टैंड का निर्माण भी किया जाएगा.
स्थानीय लोगों को होगा लाभ
बता दें कि बस स्टैंड कुल्लू जिला की भूमि पर निर्मित होगा लेकिन इसे बालीचौकी बस स्टैंड के नाम से जाना जाएगा. पुल निर्माण कार्य के गति पकड़ने के साथ ही जहां स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर की है, वहीं लोगों व स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि पुल के निर्माण से न केवल बालीचौकी बाजार की व्यापारिक गतिविधियां बढ़ेंगी बल्कि बस स्टैंड के निर्माण से लोगों को बेहतर यातायात सुविधाएं भी मिलेंगी.