हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बालीचौकी में पुल निर्माण कार्य ने पकड़ी गति, जल्दी ही अब लोगों की परेशानी होगी दूर - Bridge construction start

कोरोना संकट काल में बालीचौकी में पुल निर्माण कार्य में तेजी आई है. पुल निर्माण कार्य पूर्ण होने के साथ ही क्षेत्र के लोगों को नया बस स्टैंड का लाभ मिलेगा साथ ही साथ क्षेत्र को लोगों की परेशानी भी दूर होगी.

bridge construction work in balichowki
बालीचौकी में पुल निर्माण

By

Published : Dec 1, 2020, 6:53 PM IST

सराज/मंडी : मंडी जिला के सराज हल्के के बालीचौकी बाजार के साथ लगती तीर्थन नदी के उपर पुल निर्माण का कार्य गति पकड़ चुका है. लगभग 17 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले उक्त पुल का शिलान्यास मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ऑनलाइन किया है.

6 महीने में पुल का निर्माण

टैक्सी स्टैंड के नजदीक बनने जा रहे इस पुल का निर्माण कर रही कम्पनी के कर्मचारियों का कहना है कि अगर सब ठीक रहा तो 6 महीने के भीतर ही तीर्थन नदी के ऊपर भव्य पुल का निर्माण होगा. गौरतलब है कि बालीचौकी में सरकारी निर्माणों के लिए कम पड़ती जा रही भूमि के कारण ही इस पुल का निर्माण किया जा रहा है. पुल का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद बालीचौकी बाजार के दूसरी ओर बस स्टैंड का निर्माण भी किया जाएगा.

स्थानीय लोगों को होगा लाभ

बता दें कि बस स्टैंड कुल्लू जिला की भूमि पर निर्मित होगा लेकिन इसे बालीचौकी बस स्टैंड के नाम से जाना जाएगा. पुल निर्माण कार्य के गति पकड़ने के साथ ही जहां स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर की है, वहीं लोगों व स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि पुल के निर्माण से न केवल बालीचौकी बाजार की व्यापारिक गतिविधियां बढ़ेंगी बल्कि बस स्टैंड के निर्माण से लोगों को बेहतर यातायात सुविधाएं भी मिलेंगी.

स्थानीय लोगों ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

स्थानीय व्यापारियों ने क्षेत्र के इस बहुआयामी निर्माण पर मुख्यमंत्री का आभार जताया है. भाजपा ट्रेड यूनियन के प्रदेश महासचिव वीर सिंह भारद्वाज ने पुल निर्माण पर खुशी जताते हुए कहा कि आने वाले समय मे बालीचौकी बाजार के मध्य में 17 करोड़ की लागत से मिनी सचिवालय का निर्माण कार्य भी शुरू होगा और उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय मे बालीचौकी का अपना एक अलग एसडीएम कार्यलय भी वजूद में आएगा.

पर्यटन को मिलोगा बढ़ावा

बालीचौकी में तीर्थन के ऊपर निर्मित किये जा रहे इस पुल से बालीचौकी की 20 पंचायतों के अलावा बंजार क्षेत्र की मंगलोर, कोटला, चकुरठा व लारजी पंचायतो के लोगों को भी लाभ होगा. इस पुल के बन जाने से क्षेत्र में पर्यटन के फलने फूलने की भी उम्मीदें जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें:पावर हाउस तक पहुंचा हुरला नाले का पानी, जल्द शुरू होगा बिजली उत्पादन का काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details