सराज:मंडी जिले के सराज विधानसभा के उप तहसील छतरी क्षेत्र में ल्हासा (सुरक्षा दीवार) घर पर गिर गया. हादसे में घर के अंदर मलबे में दबकर एक लड़के (16 वर्ष) की मौत हो गई. घटना आज सुबह की है. एक मकान पर अचानक ल्हासा गिर गया. जिसके मलबे में दबने के कारण किशोर की जान चली गई. हादसे के समय लड़का घर में सोया हुआ था.
लैंडस्लाइड होने से घर में चार से छह फिट मलबा आ जाने के कारण लड़के की मौत हो गई. सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन की ओर से पटवारी ने मौके पर जाकर नुकसान का आकलन किया. बताया जा रहा है कि घर के साथ एक पशुशाला भी क्षतिग्रस्त हुआ है. मृतक की पहचान बाल कृष्ण पुत्र डोला राम के रूप में हुई है.
मलबे में दबने से किशोर की मौत:छतरी उप तहसील के थाच गांव में बारिश के कारण यहां हिम्मत राम के घर पर पहाड़ से ल्हासा गिर गया. ल्हासा गिरने के कारण मकान के साथ बनी रसोई इसकी चपेट में आ गई. रसोई के अंदर टेक सिंह का पोता बालकृष्ण सोया हुआ था, जो मलबे के नीचे दब गया. परिवार के सदस्यों ने पहाड़ गिरने की आवाज सुनकर जब बाहर आए तो देखा की रसोई पर मलबा गिरा है. सभी ने तुरंत मलबा हटाना शुरू किया, लेकिन बाल कृष्ण को नहीं बचाया जा सका.