सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर से ताल्लुक रखने वाले बॉक्सिंग खिलाड़ी आशीष चौधरी ने प्रदेश के साथ-साथ देश का भी नाम रौशन किया है. आशीष चौधरी ने एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीत कर इतिहास रच दिया है. आशीष की इस उपलब्धि से प्रदेश के खेल प्रेमियों सहित परिवार में खुशी का माहौल है.
दरअसल थाईलैंड में सुंदरनगर के जरल गांव के आशीष चौधरी ने एशियन बॉक्सिंग चैंपियन प्रतियोगिता में 75 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल मैच में सिल्वर मेडल जीता है. शुक्रवार को खेले गए फाइनल मैच में बेशक आशीष चौधरी को अपने कजाकिस्तान के प्रतिद्वंद्वी से कड़े मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन देश के लिए सिल्वर मेडल जीतकर उन्होंने प्रदेश का नाम ऊंचा किया है.
ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद आशीष चौधरी ने कहा कि उन्हें 10 साल की मेहनत के बाद भारतीय टीम का हिस्सा बनने का मौका मिला जिसे उन्होंने बखूबी भुनाया है. उन्होंने कहा उनकी कामयाबी के पीछे माता-पिता, बहन और कोच का अहम योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि वे आने वाले समय में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतना चाहते हैं. जिसके लिए वे भारत लौटते ही दिनरात अभ्यास करने वाले हैं.