मंडी: आईपीएल और कबड्डी की तर्ज पर बिग बाऊट बॉक्सिंग लीग आगामी दो दिसंबर से शुरू होने जा रही है. इस लीग में सुंदरनगर के जरल गांव से संबंध रखने वाले बॉक्सिंग स्टार आशीष चौधरी की भी बोली लगी है. अडानी गुजरात ने दो लाख रुपये में आशीष चौधरी को खरीदा है.
आशीष चौधरी की लीग में बोली लगने से हिमाचल खेल प्रेमियों समेत उनके गांव में खुशी की लहर है. आशीष की इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता ने भी खुशी जाहिर की है. चौधरी वर्तमान में तहसील कल्याणकारी अधिकारी के रूप में मंडी के लडभड़ोल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
बिग बाऊट बॉक्सिंग लीग में देशभर की छह टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें भारतीय बॉक्सिंग खिलाड़ियों के साथ विदेशी बॉक्सर भी दम-खम दिखाएंगे. लीग में छह बार की विश्व चैंपियन एम. सी मैरीकॉम एनसीआर पंजाब रॉयल्स टीम की सदस्य हैं. मैरीकॉम को 15 लाख रुपये में पंजाब रॉयल्स ने खरीदा है. बता दें कि लिग में 11 देशों के 16 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें ओलंपिक और विश्व चैंपियन के कई पदक विजेता भी शामिल हैं. लीग में 51, 52, 57, 60, 69, 75, 91 किलोभार वर्ग के खिलाड़ी शामिल हैं.
बिग बाऊट बॉक्सिंग लीग में भाग लेने वाली टीमें:
अडानी गुजरात : अमित पंघाल, मो. हुसामुद्दीन, लुबोव शारापोवा (रुस), दुर्योधन सिंह नेगी, आशीष कुमार, एल सरिता देवी, स्कॉट फॉरेस्ट (स्कॉटलैंड).