मंडी: कोरोना संकट के बीच कई संस्थाएं अस्पताल में रक्त की कमी को पूरा करने के लिए सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में जोनल अस्पताल मंडी में रक्तदान कैंप लगाकर रक्तदान किया गया. इस रक्तदान शिविर में करीब 25 लोगों ने रक्तदान किया और अस्पताल में रक्त की कमी को दूर करने की कोशिश की.
वर्तमान में रक्तदान कैंप आयोजित न होने के चलते ब्लड बैंक में रक्त की कमी आंकी जा रही है. इस पर कई संस्थाएं रक्तदान का बीड़ा उठा रही हैं. मंडी ही नहीं बल्कि प्रदेश के कई जिलों में ये संस्थाएं रक्तदान शिविर लगा चुकी है. ब्लड बैंक में रक्त की कमी होने पर मरीज के तीमारदार को ही रक्त मुहैया करने के लिए कहा जा रहा है. हालांकि, कई संस्थाओं के स्वयंसेवी भी आन कॉल रक्त देने पहुंच रहे हैं.
प्रकाश भारद्वाज ने कहा कि कोरोना संकट के बीच रक्तदान के अलावा अन्य कार्य भी किये जा रहे हैं. लेबर क्लास को निशुल्क बस मुहैया करवाई जा रही है. उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में सभी को मिलकर एक साथ खड़ा होना चाहिए, ताकि किसी को कोई कमी न हो.