हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वीरेंद्र भट्ट होंगे नगर निगम मंडी के मेयर, डिप्टी मेयर बनी माधुरी कपूर - माधुरी कपूर

Virender Bhatt Became MC Mandi Mayor: नगर निगम मंडी में आज मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव होने थे, लेकिन भाजपा को स्पष्ट बहुमत होने के चलते सर्वसम्मति से मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव कर लिया गया. मेयर के पद पर वीरेंद्र भट्ट और डिप्टी मेयर के पद पर माधुरी कपूर ने शपथ ली है.

BJP Won Municipal Corporation Mandi Election 2023
नगर निगम मंडी में सर्वसम्मति से चुने मेयर और डिप्टी मेयर

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 25, 2023, 1:34 PM IST

Updated : Nov 25, 2023, 2:11 PM IST

मंडी: नगर निगम मंडी में आज डेढ़ महीने के अंतराल के बाद मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए चुनाव हो गया है. नगर निगम मंडी के मेयर पद के लिए वीरेंद्र भट्ट को चुना गया है. जबकि माधुरी कपूर मंडी नगर निगम की नई डिप्टी मेयर हैं. मेयर वीरेंद्र भट्ट और डिप्टी मेयर माधुरी कपूर को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. गौरतलब है कि पूर्व में वीरेंद्र भट्ट नगर निगम मंडी के डिप्टी मेयर थे.

नगर निगम मंडी पर भाजपा का दबदबा:भाजपा द्वारा सर्वसम्मति से मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव किया गया. हालांकि आज 12 बजे से चुनाव प्रक्रिया के लिए समय तय किया गया था, लेकिन इस चुनावों में साफ तौर पर भाजपा के पास पूर्ण बहुमत था. मंडी नगर निगम के तहत 15 वार्डों में से 11 पार्षद बीजेपी के हैं. वहीं प्रदेश सरकार के विधायकों द्वारा नगर निगम चुनाव में फैसले के बाद से एमसी मंडी के तहत तीन हलकों के विधायकों द्वारा भी वोट किया जाना था. सदर, बल्ह व द्रंग में भाजपा के विधायक हैं. ऐसे में साफ तौर पर नगर निगम मंडी पर भाजपा की सत्ता काबिज होती नजर आ रही थी.

नगर निगम मंडी

कांग्रेस की रणनीति हुई फेल:शनिवार सुबह से नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी कार्यकर्ताओं और पार्षदों के साथ बैठक कर रहे थे. जिसके बाद नगर निगम मंडी में सर्वसम्मति से मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव कर लिया गया. गौरतलब है इससे पहले भी नगर निगम मंडी पर भाजपा ही काबिज थी. वहीं, नगर निगम मंडी में कांग्रेस सरकार की विधायकों द्वारा वोट डालने की रणनीति भी फेल होती नजर आई.

पालमपुर पर कांग्रेस काबिज: वहीं, 24 नवंबर को नगर निगम पालमपुर में चुनाव हुए. पालमपुर में कांग्रेस का दबदबा होने पर सर्वसम्मति से मेयर और डिप्टी मेयर चुने गए. पार्षद गोपाल नाग को नगर निगम पालमपुर का मेयर डिप्टी मेयर पद के लिए पार्षद राजकुमार को निर्विरोध चुना गया. इस दौरान मेयर एवं डिप्टी मेयर चुनाव में सभी 15 वार्डों के पार्षद उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें:पालमपुर नगर निगम में कांग्रेस का कब्जा, मेयर और डिप्टी मेयर निर्विरोध चुने गए

ये भी पढ़ें:हिमाचल में मेयर-डिप्टी मेयर के चुनाव में MLA भी देंगे वोट, सुक्खू सरकार के फैसले पर भड़की भाजपा

Last Updated : Nov 25, 2023, 2:11 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details