मंडी: नगर निगम मंडी में आज डेढ़ महीने के अंतराल के बाद मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए चुनाव हो गया है. नगर निगम मंडी के मेयर पद के लिए वीरेंद्र भट्ट को चुना गया है. जबकि माधुरी कपूर मंडी नगर निगम की नई डिप्टी मेयर हैं. मेयर वीरेंद्र भट्ट और डिप्टी मेयर माधुरी कपूर को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. गौरतलब है कि पूर्व में वीरेंद्र भट्ट नगर निगम मंडी के डिप्टी मेयर थे.
नगर निगम मंडी पर भाजपा का दबदबा:भाजपा द्वारा सर्वसम्मति से मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव किया गया. हालांकि आज 12 बजे से चुनाव प्रक्रिया के लिए समय तय किया गया था, लेकिन इस चुनावों में साफ तौर पर भाजपा के पास पूर्ण बहुमत था. मंडी नगर निगम के तहत 15 वार्डों में से 11 पार्षद बीजेपी के हैं. वहीं प्रदेश सरकार के विधायकों द्वारा नगर निगम चुनाव में फैसले के बाद से एमसी मंडी के तहत तीन हलकों के विधायकों द्वारा भी वोट किया जाना था. सदर, बल्ह व द्रंग में भाजपा के विधायक हैं. ऐसे में साफ तौर पर नगर निगम मंडी पर भाजपा की सत्ता काबिज होती नजर आ रही थी.
कांग्रेस की रणनीति हुई फेल:शनिवार सुबह से नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी कार्यकर्ताओं और पार्षदों के साथ बैठक कर रहे थे. जिसके बाद नगर निगम मंडी में सर्वसम्मति से मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव कर लिया गया. गौरतलब है इससे पहले भी नगर निगम मंडी पर भाजपा ही काबिज थी. वहीं, नगर निगम मंडी में कांग्रेस सरकार की विधायकों द्वारा वोट डालने की रणनीति भी फेल होती नजर आई.