सुंदरनगर: मंडी जिला में भारतीय जनता पार्टी अपना परचम लहराने में सफल हो गई है, लेकिन जिला परिषद के कुछ वार्डों में भाजपा के कार्यकर्ताओं की ओर से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीत दर्ज कर संगठन के लिए खतरे की घंटी भी बजा दी है. वहीं, कांग्रेस पार्टी के लिए पंचायती राज चुनाव के नतीजे एक बड़ा आत्ममंथन लेकर सामने आए हैं.
निर्दलीय प्रत्याक्षी जसवीर सिंह 7,180 वोटों से जीते
नाचन विधानसभा क्षेत्र में कई वर्षों से लाचार पड़ी कांग्रेस पार्टी से संबंधित मात्र 28 वर्षीय निर्दलीय प्रत्याक्षी जसवीर सिंह ने भाजपा और कांग्रेस समर्थित दिग्गजों को धूल चटाते हुए रिकॉर्ड तोड़ 7 हजार 180 वोटों से जीत दर्ज की है. जसवीर सिंह की जीत से नाचन विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी की करारी हार हुई है.
भाजपा की बात की जाए तो बल्ह विधानसभा क्षेत्र के जिला परिषद वार्ड भडयाल से कांग्रेस और भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को करारी मात देते हुए भाजपा के ही निर्दलीय उम्मीदवार पाल वर्मा ने 1727 वोट से जीत दर्ज की है. वहां भाजपा समर्थित उम्मीदवार डिंपल सैनी को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा है.
ग्रयोग वार्ड से कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह की बेटी विजयी