हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुंदरनगर में बीजेपी ने किया 3 जिला परिषद वार्ड पर कब्जा, 1 निर्दलीय प्रत्याशी विजयी - Mandi latest news

मंडी जिला में भारतीय जनता पार्टी अपना परचम लहराने में सफल हो गई है, लेकिन जिला परिषद के कुछ वार्डों में भाजपा के कार्यकर्ताओं की ओर से निर्दलीय के तौर पर जीत दर्ज कर संगठन के लिए खतरे की घंटी भी बजा दी है. नाचन विधानसभा क्षेत्र से 28 वर्षीय निर्दलीय प्रत्याक्षी जसवीर सिंह ने भाजपा और कांग्रेस समर्थित दिग्गजों को धूल चटाते हुए रिकॉर्ड तोड़ 7, 180 वोटों से जीत दर्ज की है.

BJP holds 3 in 4 Zilla Parishad wards of Sundernagar
फोटो

By

Published : Jan 23, 2021, 11:10 AM IST

सुंदरनगर: मंडी जिला में भारतीय जनता पार्टी अपना परचम लहराने में सफल हो गई है, लेकिन जिला परिषद के कुछ वार्डों में भाजपा के कार्यकर्ताओं की ओर से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीत दर्ज कर संगठन के लिए खतरे की घंटी भी बजा दी है. वहीं, कांग्रेस पार्टी के लिए पंचायती राज चुनाव के नतीजे एक बड़ा आत्ममंथन लेकर सामने आए हैं.

निर्दलीय प्रत्याक्षी जसवीर सिंह 7,180 वोटों से जीते

नाचन विधानसभा क्षेत्र में कई वर्षों से लाचार पड़ी कांग्रेस पार्टी से संबंधित मात्र 28 वर्षीय निर्दलीय प्रत्याक्षी जसवीर सिंह ने भाजपा और कांग्रेस समर्थित दिग्गजों को धूल चटाते हुए रिकॉर्ड तोड़ 7 हजार 180 वोटों से जीत दर्ज की है. जसवीर सिंह की जीत से नाचन विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी की करारी हार हुई है.

वीडियो

भाजपा की बात की जाए तो बल्ह विधानसभा क्षेत्र के जिला परिषद वार्ड भडयाल से कांग्रेस और भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को करारी मात देते हुए भाजपा के ही निर्दलीय उम्मीदवार पाल वर्मा ने 1727 वोट से जीत दर्ज की है. वहां भाजपा समर्थित उम्मीदवार डिंपल सैनी को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा है.

ग्रयोग वार्ड से कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह की बेटी विजयी

मंडी जिला के तहत हॉट सीट बनी 3 जिला परिषद वार्डों से भाजपा को प्रत्यक्ष तौर पर एक ही सीट में विजय प्राप्त हुई है. इसमें जिला परिषद के ग्रयोग वार्ड से कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह की बेटी और प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री वंदना गुलेरिया विजयी रही हैं.

थौना वार्ड से हारे पृथ्वी राज धूमल

वहीं जिला परिषद के थौना वार्ड से पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल चचेरे भाई और प्रदेश सरकार के कदावर नेता महेंद्र सिंह ठाकुर के समधी पृथ्वी राज धूमल को हार का सामना करना पड़ा है.

सरकाघाट से चंद्रमोहन शर्मा 9,464 मतों से विजयी

इस वार्ड से सीएम जयराम ठाकुर और सरकाघाट विधायक कर्नल इंद्र सिंह के करीबी चंद्रमोहन शर्मा ने 9464 मतों से जीत दर्ज की है. इसके अलावा पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर की पुत्री चंपा ठाकुर स्योग वार्ड से 2500 से अधिक वोटों के साथ जिला परिषद के लिए जीत गई हैं.

ये भी पढ़ेंः-बीमारी के चलते नहीं कर पाए थे प्रचार, जनता ने बिस्तर पर ही दिला दी जीत

ABOUT THE AUTHOR

...view details