हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी का कांग्रेस पर जुबानी हमला, प्रदेशाध्यक्ष बोले- सब समझ रहे खुद को सीएम का दावेदार - bjp's statement about congress

मंडी में प्रेसवार्ता के दौरान बीजेपी प्रदेशाधयक्ष सुरेश कश्यप ने कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोला. कश्यप ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में बिखराव की स्थिति बन हुई है. कांग्रेस के हर नेता में आपस में वर्चस्व की जंग चल रही है और हर नेता खुद को सीएम पद का दावेदार समझ रहा है. इस कारण उनका पूरा कुनबा पूरी तरह से बिखरा हुआ है.

Photo
फोटो

By

Published : Mar 25, 2021, 4:37 PM IST

मंडी:प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. कश्यप ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में बिखराव की स्थिति है और कांग्रेसी नेता अब मीडिया पर ही टिप्पणीयां करने लग गए हैं.

कांग्रेस का हर नेता खुद को समझ रहा सीएम पद का दावेदार- कश्यप

सुरेश कश्यप ने कहा कि हाल ही में मंडी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जीएस बाली की पत्रकार वार्ता में मीडिया के प्रति जो टिप्पणी की गई उससे पता चलता है कि कांग्रेस किस कदर बौखलाई हुई है. कांग्रेस के हर नेता में आपस में वर्चस्व की जंग चल रही है और हर नेता खुद को सीएम पद का दावेदार समझ रहा है. इस कारण उनका पूरा कुनबा पूरी तरह से बिखरा हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में चार नगर निगमों पर जो चुनाव होने जा रहे हैं उनमें बीजेपी की ऐतिहासिक जीत होगी और कांग्रेस को प्रदेश की जनता एक बार फिर से आईना दिखाएगी.

वीडियो रिपोर्ट

उम्मीद है कि पार्टी के साथ चलकर काम करेंगे अनिल शर्मा- कश्यप

बीजेपी विधायक अनिल शर्मा को लेकर पूछे गए सवाल के जबाव में सुरेश कश्यप ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अनिल शर्मा लोकसभा चुनावों की तरह भविष्य में नहीं करेंगे और पार्टी के साथ चलकर पार्टी के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर अनिल शर्मा की कोई अनुशासनहीनता पार्टी को नजर आती है तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि अनिल शर्मा नगर निगम के चुनावों में पार्टी प्रत्याशियों के लिए काम करेंगे. इस मौके पर उनके साथ सुंदरनगर के विधायक एवं मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रभारी राकेश जम्वाल और जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस पर संजय टंडन का पलटवार, कहा: शीशे के घर में रहने वालों को दूसरों पर पत्थर नहीं मारने चाहिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details