मंडी:प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. कश्यप ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में बिखराव की स्थिति है और कांग्रेसी नेता अब मीडिया पर ही टिप्पणीयां करने लग गए हैं.
कांग्रेस का हर नेता खुद को समझ रहा सीएम पद का दावेदार- कश्यप
सुरेश कश्यप ने कहा कि हाल ही में मंडी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जीएस बाली की पत्रकार वार्ता में मीडिया के प्रति जो टिप्पणी की गई उससे पता चलता है कि कांग्रेस किस कदर बौखलाई हुई है. कांग्रेस के हर नेता में आपस में वर्चस्व की जंग चल रही है और हर नेता खुद को सीएम पद का दावेदार समझ रहा है. इस कारण उनका पूरा कुनबा पूरी तरह से बिखरा हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में चार नगर निगमों पर जो चुनाव होने जा रहे हैं उनमें बीजेपी की ऐतिहासिक जीत होगी और कांग्रेस को प्रदेश की जनता एक बार फिर से आईना दिखाएगी.