मंडीः भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने सेरी मंच पर दिए गए भाषण को लेकर चुनाव आयोग की तरफ से मिले नोटिस का जवाब दे दिया है. सत्ती ने अपना लिखित जवाब जिला निर्वाचन अधिकारी व डीसी मंडी के कार्यालय भेज दिया है. सत्ती इन दिनों अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में है और चुनाव आयोग की तरफ से उन्हें यह तीसरा नोटिस दिया गया था.
बता दें कि भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा के नामांकन पत्र भरने के बाद भाजपा ने सेरी मंच पर संकल्प रैली आयोजित की थी, जिसमें भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने मंच से संबोधन के दौरान कहा था कि भाजपा नेताओं की तरफ जो भी उंगली उठाएगा उसकी बाजू काट दी जाएगी.
इस पर आपत्ति जाहिर करते हुए सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी. जिला निर्वाचन अधिकारी ने 25 अप्रैल को सतपाल सत्ती को नोटिस भेजा था और 24 घंटों के भीतर उसका जबाव मांगा था. नोटिस मिलने के बाद सत्ती ने तुरंत इसका लिखित जवाब जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में भेज दिया है.
ये दिया था सतपाल सत्ती ने सेरी मंच से बयान सत्ती ने जवाब में लिखा है कि उनके भाषण को जिन परिस्थितियों में कहा गया था, उन्हें सही ढंग से रिपोर्ट नहीं किया गया है. उन्होंने उल्टा कांग्रेस पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है. उन्होंने लिखा है कि कांग्रेस को इस तरह की शिकायत करने का कोई अधिकार नहीं है.
उधर, जिला निर्वाचन अधिकारी व डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि सतपाल सिंह सत्ती को भेजे गए नोटिस का जवाब मिल गया है. मामले में रिपोर्ट तैयार की जा रही है. सभी पहलूओं को ध्यान में रखा जा रहा है.