सुंदरनगर:लद्दाख के गलवान में चीनी सेना द्वारा हमला कर भारत के 20 जवानों के शहीद होने पर देश में जनता का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश में जगह-जगह चीन के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर कर चीन के सामान का बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं. विभिन्न राजनीतिक दलों, संगठनों और सामाजिक सस्थाओं द्वारा चीन के राष्ट्रपति का पुतला और चाइनीज सामान को जलाकर विरोध जताया जा रहा है.
इसी कड़ी में भाजपा मंडल सुंदरनगर द्वारा विश्राम गृह चौक पर चीन के राष्ट्रपति शी-जिनपिंग का पुतला जला रोष व्यक्त किया और शहीद हुए जवानों के लिए 2 मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री ओम प्रकाश नायक ने कायरतापूर्ण हमले की निंदा करते हुए कहा कि भारतीय सेना पर चीन की क्रूरता किसी भी सूरत में सहन नहीं की जायेगी और उसका मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा.