हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुंदरनगर बीजेपी ने जलाया चीन के राष्ट्रपति का पुतला, शहीद हुए जवानों के लिए रखा 2 मिनट का मौन - भाजपा मंडल सुंदरनगर

विभिन्न राजनीतिक दलों, संगठनों और सामाजिक सस्थाओं द्वारा चीन के राष्ट्रपति का पुतला और चाइनीज सामान को जलाकर विरोध जताया जा रहा है. इसी कड़ी में भाजपा मंडल सुंदरनगर द्वारा विश्राम गृह चौक पर चीन के राष्ट्रपति शी-जिनपिंग का पुतला जला रोष व्यक्त किया और शहीद हुए जवानों के लिए 2 मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

sundernagar news, सुंदरनगर न्यूज
फोटो.

By

Published : Jun 21, 2020, 3:50 PM IST

सुंदरनगर:लद्दाख के गलवान में चीनी सेना द्वारा हमला कर भारत के 20 जवानों के शहीद होने पर देश में जनता का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश में जगह-जगह चीन के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर कर चीन के सामान का बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं. विभिन्न राजनीतिक दलों, संगठनों और सामाजिक सस्थाओं द्वारा चीन के राष्ट्रपति का पुतला और चाइनीज सामान को जलाकर विरोध जताया जा रहा है.

फोटो.

इसी कड़ी में भाजपा मंडल सुंदरनगर द्वारा विश्राम गृह चौक पर चीन के राष्ट्रपति शी-जिनपिंग का पुतला जला रोष व्यक्त किया और शहीद हुए जवानों के लिए 2 मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री ओम प्रकाश नायक ने कायरतापूर्ण हमले की निंदा करते हुए कहा कि भारतीय सेना पर चीन की क्रूरता किसी भी सूरत में सहन नहीं की जायेगी और उसका मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा.

वीडियो.

ओम प्रकाश नायक ने कहा कि कोरोना वायरस के मामले में चीन ने पूरे विश्व को गलत सूचना देकर लाखों लोगों का जान लेने का कार्य किया. विश्व स्वास्थ्य संगठन को भी जानकारी चीन ने छुुपाने का काम किया. उन्होंने कहा कि चीन पूरे विश्व का ध्यान भटकाने के लिए भारत के साथ टकराने का काम किया है. भारत की तरक्की से चीन आहत है. उन्होंने कहा कि चीन के सैनिकों ने धोखे से भारत के 20 वीर जवानों को मारा है. भारत की सेना चीन से काफी मजबूत है. चीन को भी मुंंह को खानी पड़ेगी.

नायक ने कहा कि आज देश नरेन्द्र मोदी के हाथों में देश मजबूत स्थिति में है. पूरा देश एकजुट होकर चीनी समानों का बहिष्कार कर हम लोगों की शहीद सैनिकों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

ये भी पढ़ें-बिलासपुर से 111 प्रवासी मजदूर अपने राज्य के लिए हुए रवाना, CM का जताया आभार

ABOUT THE AUTHOR

...view details