करसोग/मंडी: करसोग विकासखंड में पंचायत समिति के लिए घोषित हुए चुनाव परिणाम के 10 दिन बाद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के नामों पर मोहर लग गई है. यहां सोमवार को आयोजित हुई पंचायत समिति के नवनिर्वाचित सदस्यों की बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से भास्करानन्द को अध्यक्ष और रत्न सिंह राणा को पंचायत समिति का उपाध्यक्ष चुना गया.
अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के नामों की घोषणा के साथ वाद्ययंत्रों की धुनों से गूंजा एसडीएम कार्यालय
एसडीएम कार्यालय में जब अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के नामों की घोषणा की, उसके साथ ही वाद्ययंत्रों की धुनों से एसडीएम कार्यालय गूंज उठा. एसडीएम कार्यालय के सभागार से बाहर निकलते ही कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे और अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के गले में मालाएं डालकर जोरदार स्वागत किया गया. पंचायत समिति अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के नाम तय करने के लिए आयोजित हुई बैठक में कुल 23 सदस्यों ने हिस्सा लिया, जबकि एक सदस्य ने बैठक का बहिष्कार किया. ऐसे में इस बार पूर्ण बहुमत के साथ पंचायत समिति पर भाजपा का परचम लहराया है. इस अवसर पर भाजपा मंडलाध्यक्ष कुंदन ठाकुर व स्थानीय विधायक हीरा लाल भी उपस्थित रहे.
करसोग पंचायत समिति के कुल 24 वार्ड है, जिसमें 22 जनवरी को घोषित हुए 18 चुनाव परिणाम भाजपा समर्थित उम्मीदवार के पक्ष में रहे थे. पिछले 10 दिनों के बीच घटे घटनाक्रम में भाजपा अन्य 6 सदस्यों के भी समर्थन का भी दावा कर रही थी, लेकिन पंचायत समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए हुए चुनाव के दिन एक सदस्य ने बैठक का बहिष्कार कर दिया.