करसोगः वामपंथी दलों की ओर से दो दिन पहले नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में आयोजित धरना प्रदर्शन के बाद जिला मंडी में राजनीतिक हलचल अब और तेज हो गई है. भाजपा सहित कई संगठनों ने सोमवार को करसोग की सड़कों पर उतर कर नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन किया.
इस रैली में भाजपा, आरएसएस सहित महिला मोर्चा और बजरंग दल के कार्यकर्ता शामिल रहे. आयोजित रैली में कानून के विरोध में देश भर में सम्पत्ति जलाने वालों की कड़े शब्दों में निंदा की गई.
बजरंग दल जिला इकाई करसोग के तत्वावधान में निकली इस रैली के समापन पर हेतराम ठाकुर ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोग विशेषकर मुस्लिम समुदाय के लोगों को भ्रमित कर रहे हैं. इस कानून का मकसद 2014 से पूर्व तक पड़ोसी देशों में धार्मिक रूप से प्रताड़ित किए गए हिंदू, जैन पारसी व ईसाई शरणार्थी के रूप में भारत रह रहे हैं. उन्हें भारत की नागरिकता प्रदान करने का इस कानून में प्रावधान है.