करसोग/मंडी: शिमला-करसोग मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हुआ. यहां एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क से लुढ़क कर गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. जिसकी सूचना एक अन्य वाहन चालक ने थाना करसोग को दी. जिस पर एएसआई हेतराम वर्मा के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची. यहां मुआयना करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
बाइक सवार की मौके पर हुई मौत
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार को एक बाइक सवार बृज लाल उम्र 26 साल पुत्र धारी राम गांव सनारली शिमला से करसोग की तरफ जा रहा था. यहां करीब 12 बजे कलंगार के समीप बाइक अन्यंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. इस दौरान बाइक सवार का सिर पत्थरों से टकरा गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
नियंत्रण खो बैठा बाइक सवार
जिस जगह पर बाइक हादसा हुआ यहां रोड कटिंग का कार्य चल रहा था, ऐसे में सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लगी थी. उसी समय दो बाइक करसोग की ओर जा रहे थे. इसमें पहला बाइक सवार तो आगे निकल गया, लेकिन एक बाइक सवार कटिंग वाले स्थान पर से निकलते समय नियंत्रण खो बैठा और वह बाइक के साथ ही खाई में जा गिरा.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव