मंडी: मंडी शहर के रुद्रघाट में पूर्णिमा के दिन यानि बुधवार को ब्यास आरती का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरटीओ कृष्ण रहे. उन्होंने ब्यास आरती की.
हरिद्वार की तर्ज पर मंडी में हुई ब्यास आरती, दीप दान से जगमगा उठा इलाका - choti kashi
मंडी शहर के रुद्रघाट में पूर्णिमा के दिन यानि बुधवार को ब्यास आरती का आयोजन किया गया.
हरिद्वार की तर्ज पर मंडी में हुई ब्यास आरती
हरिद्वार की तर्ज पर मंडी में हुई ब्यास आरती
मंदिर पुजारी सत सुंदरम ने सभी आह्वान किया कि घाटों की स्वच्छता पर सभी विशेष ध्यान दें. बताया कि ढाई साल से यह आयोजन होता आ रहा है. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह का आयोजन किया जाता रहेगा.
Last Updated : Feb 20, 2019, 12:27 PM IST