हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हरिद्वार की तर्ज पर मंडी में हुई ब्यास आरती, दीप दान से जगमगा उठा इलाका - choti kashi

मंडी शहर के रुद्रघाट में पूर्णिमा के दिन यानि बुधवार को ब्यास आरती का आयोजन किया गया.

हरिद्वार की तर्ज पर मंडी में हुई ब्यास आरती

By

Published : Feb 19, 2019, 10:52 PM IST

Updated : Feb 20, 2019, 12:27 PM IST

मंडी: मंडी शहर के रुद्रघाट में पूर्णिमा के दिन यानि बुधवार को ब्यास आरती का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरटीओ कृष्ण रहे. उन्होंने ब्यास आरती की.

मंडी में आरती
इस अवसर पर लोगों को हरिद्वार की तर्ज पर ब्यास नदी ने दीप दान किए. हिंदु धर्म में दीप दान का विशेष महत्व है. इससे पूर्व रुद्रघाट स्थित एकादश मंदिर के पुजारी सत सुंदरम के मुखारविंद से सत्यनारायण भगवान की कथा का श्रवनपान श्रद्धालुओं ने किया. इसके बाद ब्यास किनारे दीपदान कर ब्यास आरती की गई. यह आयोजन हर माह एकादश रुद्र मंदिर की ओर से किया जाता है. दीप दान से इलाका जगमगा उठा.

हरिद्वार की तर्ज पर मंडी में हुई ब्यास आरती

मंदिर पुजारी सत सुंदरम ने सभी आह्वान किया कि घाटों की स्वच्छता पर सभी विशेष ध्यान दें. बताया कि ढाई साल से यह आयोजन होता आ रहा है. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह का आयोजन किया जाता रहेगा.

Last Updated : Feb 20, 2019, 12:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details