मंडीः करसोग में हर साल करोड़ों की फसल चौपट कर रहे जंगली जानवरों ने अब लोगों को भी अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है. ऐसा ही एक मामला सरत्यौला पंचायत के बाड़ू कुफरी से सामने आया है. यहां जंगल में चीड़ के चलारू (चीड़ के पत्ते) इकट्ठा करने गए कर्म सिंह नामक व्यक्ति पर भालू ने हमला कर घायल कर दिया.
घायल व्यक्ति को ग्रामीणों की सहायता से करसोग अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.जानकारी के मुताबिक 37 वर्षीय कर्म सिंह करीब 4 बजे अपने खेतों के साथ लगते जंगल में चलारू इकट्ठा करने गया था. जैसे ही उसने अपना काम शुरू किया, साथ लगती झाड़ी में बैठे भालू ने कर्म सिंह पर हमला कर दिया. भालू ने उसकी टांग को दांत मार कर जख्मी कर दिया, इसके बाद जैसे ही कर्म सिंह ने जान बचाने के लिए भागने का प्रयास किया व गिर गया.