हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी की 82 पंचायतों में मनाया बालिका जन्मोत्सव, परिजनों को किया गया सम्मानित - sex ratio of mandi

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत बेहतर प्रदर्शन करने वाले मंडी जिला में मंगलवार को बालिका जन्मोत्सव मनाया गया. इस दौरान 82 पंचायतों की 527 बालिकाओं व उनके अभिभावकों को बधाई पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया.

परिजनों के साथ बालिका जन्मोत्सव ह

By

Published : Aug 29, 2019, 1:37 AM IST

मंडी: जिला में मंगलवार को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत 82 पंचायतों में बालिका जन्मोत्सव मनाया गया. इस दौरान 527 बालिकाओं व उनके अभिभावकों को बधाई पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया.

सम्मानित किये गए बच्चियों के परिजन.
जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेंद्र तेगटा ने बताया कि योजना के तहत समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण पैदा करने के लिए बालिकाओं के जन्म को ग्राम पंचायतों में एक उत्सव की तरह मनाने पर जोर दिया जा रहा है. जिला में लैंगिक असंतुलन को दूर करने के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता से कार्य करने के साथ-साथ लड़कियों की शिक्षा व स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए काम किया जा रहा है.
सम्मानित किये गए बच्चियों के परिजन.

सुरेंद्र तेगटा ने बताया कि पोषण अभियान के तहत जिला के सभी तीन हजार चार आंगनबाड़ी केंद्रों में समुदाय आधारित गतिविधियां आयोजित की गई. इन गतिविधियों में में गर्भवती महिलाओं की गोदभराई, छह माह के बच्चों का अन्नप्राशन किया गया. इसके अतिरिक्त गर्भवती व धात्री माताओं व किशोरियों को पोषाहार, स्वास्थ्य शिक्षा, टीकाकरण एवं स्तनपान बारे जानकारी दी गई.

गौरतलब है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ भारत सरकार की एक योजना ऐसी है जो लोगों में बालिकाओं को बचाने और बालिकाओं को शिक्षित करने और महिलाओं के लिए कल्याणकारी सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रोत्साहित करती है. इस योजना ने देश भर में जन आंदोलन की तरह काम किया है और योजना के सही क्रियान्वयन की बदौलत हजारों बच्चियों की जान बचाई जा चुकी है. योजना के तहत चलाए जा रहे जागरुकता अभियानों की बदौलत कई राज्यों के लिंगानुपात में बेहतर परिणाम देखने को मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details