मंडी: सुंदरनगर के बल्ह में पुलिस ने एक चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की है. चोर बल्ह के चंडयाल बाला कामेश्वर मंदिर के गल्ले में सेंधमारी कर भागने की फिराक में था. पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी को रंगे हाथ धर दबोचा.
देर रात मंदिर के दान पात्र से पैसे उड़ा कर भागने की फिराक में था चोर, पुलिस ने रंगे हाथ दबोचा - चोर
चंडयाल बाला कामेश्वर मंदिर का गल्ला तोड़ कर एक चोरी कर भाग रहे चोर को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात बल्ह पुलिस के मुख्य आरक्षी राजेश कुमार अपनी टीम के साथ इलाके के गश्त पर थे. जिस दौरान चंडयाल बाला कामेश्वर मंदिर का गल्ला तोड़ कर एक चोर सारी धनराशि चुरा कर भागने वाला था. पुलिस ने चोर को रंगे हाथों धर दबोचा और उससे चोरी की गई धनराशि को भी बरामद की.
डीएसपी तरनजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम ने एक 24 वर्षीय युवक को मंदिर से चोरी करते हुए पकड़ा है. आरोपी की पहचान दियारगी के रहने वाले नीरज कुमार के रूप में हुई है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफआईपीसी की धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया है.