सुंदरनगर: जिला मंडी के सुंदरनगर में इन दिनों जाम की समस्या से लोग परेशान हैं. एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर सड़क मार्ग के साथ प्रशासन द्वारा वाहनों की पार्किंग बनाई गई है. लेकिन इस पार्किंग में एक दुकानदार ने मनमाने तरीके से दुकान का सामान रख दिया है.
सुंदरनगर में चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था, प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग - सुंदरनगर में चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था
इन दिनों सुंदरनगर में ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है. जहां एक ओर शहर में दिन के समय ट्रैफिक बढ़ने से पार्किंग की समस्या आती है. वहीं दूसरी ओर से दुकानदारों द्वारा पार्किंग में ही दुकान का सामना लगाने से हालात बदतर हो जाते हैं.
वहीं, स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े किए हैं. जहां एक ओर शहर में दिन के समय ट्रैफिक बढ़ने से पार्किंग की समस्या आती है. वहीं दूसरी ओर इस प्रकार से दुकानदारों द्वारा पार्किंग में ही दुकान का सामना लगाने से हालात बदतर हो जाते हैं.
वाहन चालकों ने सुंदरनगर प्रशासन से दुकानदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. मामले पर एसएचो सुंदरनगर प्रकाश चंद ने कहा है कि मामला संज्ञान में आया है. जांच के बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.