हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करसोग की सड़कों का हाल बेहाल, गहरी नींद में सोया प्रशासन - करसोग लोक निर्माण विभाग

मंडी के करसोग में सड़कों की हालय दयनीय है. नेहरा वाया भण्डारनु सड़क को 5 साल पहले पक्का किया गया था. इसके बाद इस सड़क की हुई खराब हालत को कभी ठीक करने की कोशिश नहीं की गई. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क को ठीक करने की मांग उठाई है.

Photo
फोटो

By

Published : Mar 23, 2021, 3:23 PM IST

मंडी: करसोग में सड़कों की कई सालों तक सुध नहीं ली जाती. तहसील मुख्यालय से कुछ ही किलोमीटर दूरी पर ऐसी ही एक नेहरा वाया भण्डारनु सड़क है जिसे करीब पांच साल पहले पक्का किया गया था. पीडब्ल्यूडी ने लाखों रुपये खर्च कर पीएमजीएसवाई के तहत नेहरा वाया भण्डारनु सड़क का निर्माण किया था. इसके लिए स्थानीय लोगों ने स्वेच्छा से लाखों की कृषि योग्य भूमि विभाग के नाम कर दी थी, लेकिन आज विभाग की लापरवाही की वजह से नेहरा भण्डारनु सड़क बदहाली के आंसू रो रही है.

सड़क की हालत खराब, सोया विभाग

समय पर देखरेख न होने से सड़क पर जगह-जगह गड्ढे पड़ गए हैं, जिससे वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यही नहीं इस सड़क मार्ग से गुजरते वक्त कई वाहनों को नुकसान पहुंच चुका है. हैरानी की बात यह है कि कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर स्थित पीडब्ल्यूडी को बदहाल सड़क नजर ही नहीं आ रही है. स्थानीय लोग कई बार सड़क की मरम्मत करने की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन ग्रामीणों की मांग पर कोई गौर नहीं हुआ है. ऐसे में लोग विभाग की सुस्त कार्यप्रणाली से नाराज हैं.

वीडियो रिपोर्ट

लोगों ने उठाई सड़क मरम्मत की मांग

स्थानीय लोगों ने सरकार से जल्द से जल्द सड़क का मरम्मत कार्य शुरू करने की मांग की है. करसोग लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अरविंद भारद्वाज का कहना है कि गर्मियों के सीजन में सड़क की टारिंग की जाएगी. इस बारे में निर्देश जारी किए जा रहे हैं. स्थानीय निवासी घनश्याम शर्मा का कहना है कि नेहरा वाया भण्डारनु सड़क की हालत बहुत ही खस्ता है. स्थानीय लोगों ने इस सड़क के लिए अपनी कीमती जमीन दान की है. इसके बाद भी मात्र तीन किलोमीटर इस सड़क की समय पर देखरेख नहीं की जा रही है.

ये भी पढ़ें:Breaking News: नलवाड़ी मेले में पुलिसकर्मी के पास से बरामद हुई 13 ग्राम हेरोइन

ABOUT THE AUTHOR

...view details