मंडी: करसोग में सड़कों की कई सालों तक सुध नहीं ली जाती. तहसील मुख्यालय से कुछ ही किलोमीटर दूरी पर ऐसी ही एक नेहरा वाया भण्डारनु सड़क है जिसे करीब पांच साल पहले पक्का किया गया था. पीडब्ल्यूडी ने लाखों रुपये खर्च कर पीएमजीएसवाई के तहत नेहरा वाया भण्डारनु सड़क का निर्माण किया था. इसके लिए स्थानीय लोगों ने स्वेच्छा से लाखों की कृषि योग्य भूमि विभाग के नाम कर दी थी, लेकिन आज विभाग की लापरवाही की वजह से नेहरा भण्डारनु सड़क बदहाली के आंसू रो रही है.
सड़क की हालत खराब, सोया विभाग
समय पर देखरेख न होने से सड़क पर जगह-जगह गड्ढे पड़ गए हैं, जिससे वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यही नहीं इस सड़क मार्ग से गुजरते वक्त कई वाहनों को नुकसान पहुंच चुका है. हैरानी की बात यह है कि कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर स्थित पीडब्ल्यूडी को बदहाल सड़क नजर ही नहीं आ रही है. स्थानीय लोग कई बार सड़क की मरम्मत करने की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन ग्रामीणों की मांग पर कोई गौर नहीं हुआ है. ऐसे में लोग विभाग की सुस्त कार्यप्रणाली से नाराज हैं.