करसोग: जिला मंडी के करसोग में कोरोना हो हराने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा. इसके लिए उपमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थलों में कोरोना से बचाव को लेकर अभियान चलेगा. स्थानीय विधायक हीरालाल ने एसडीएम कार्यालय से सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के तीन सदस्यीय दल को रवाना किया.
ये टीम सार्वजनिक स्थलों में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने का संदेश देगी. इसके लिए उपमंडल के ऐसे क्षेत्रों में जहां लोगों का अधिक आना जाना रहता है पर नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से सही तरह से मास्क लगाने, भीड़भाड़ वाले स्थलों में उचित शारीरिक दूरी के नियमों की पालना करना, सैनिटाइजर का प्रयोग करना और बार-बार हाथ धोने के बारे में जागरूक किया जाएगा.
बुधवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तीन सदस्यीय दल ने एसडीएम कार्यालय परिसर में भी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया. बता दें कि करसोग में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.
कोरोना से करसोग में कई लोगों की मौत हो चुकी है