हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एक बार मौका दे हिमाचल, पसंद न आए तो बदल देना: अरविंद केजरीवाल - मंडी में आम आदमी पार्टी का रोड शो

एक बार मौका दे हिमाचल और पसंद न आए तो बदल देना. यह बात बुधवार को मंडी में आम आदमी पार्टी के रोड शो (Aap road show in mandi) के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal in Mandi) ने कही. उन्होंने कहा कि दोनों ही दलों ने कई वर्षों तक बारी-बारी हिमाचल प्रदेश को लूटा है. उन्होंने प्रदेश के लोगों से आम आदमी पार्टी को मात्र एक मौका पांच वर्षों के लिए देने की अपील की.

Aam Aadmi Party in Himachal.
हिमाचल में आम आदमी पार्टी.

By

Published : Apr 6, 2022, 6:14 PM IST

मंडी: आम आदमी पार्टी को राजनीति करनी नहीं आती है. बल्कि हमारी पार्टी आम जनता से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए काम करती है और जनता को आधारभूत सुविधाएं देने का कार्य करती है. यह बात बुधवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal in Mandi) ने मंडी शहर में रोड शो के दौरान अपने संबोधन में (Aap road show in mandi) कही. इस दौरान उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला में निकाले गए आम आदमी पार्टी के इस रोड शो में प्रदेश भर से हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया.

रोड शो शहर के विक्टोरिया पुल से शुरू होकर ऐतिहासिक सेरी मंच (seri manch mandi) पर आकर संपन्न हुआ. इस दौरान वाहन से ही दो तीन स्थानों पर आम आदमी पार्टी के दोनों मुख्यमंत्रियों ने जनता को संबोधित भी किया. अपने संबोधन में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हिमाचल की जनता से एक मौका मांगा. उन्होंने कांग्रेस और भाजपा पर भी कई जुबानी हमले किए. उन्होंने कहा कि दोनों ही दलों ने कई वर्षों तक बारी-बारी हिमाचल प्रदेश को लूटा है.

हिमाचल में आम आदमी पार्टी.

उन्होंने प्रदेश के लोगों से आम आदमी पार्टी को मात्र एक मौका पांच वर्षों के लिए देने की अपील की. केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी राष्ट्रभक्ति और कट्टर ईमानदार लोगों की पार्टी है, जो निश्चित तौर पर हिमाचल में भी भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देने को प्रतिबद्ध है. वहीं, मंडी में निकाले गए रोड शो में पंजाब के आम आदमी पार्टी भगवंत मान कांग्रेस पर ज्यादा हमलावर दिखे. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ऐसी पार्टी है, जिसमें कई नेता साठ वर्ष से ऊपर हो गए हैं और वे अभी भी युवा नेता की श्रेणी में आते हैं.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस मात्र परिवार की पार्टी है और वह मिटने की कगार पर है. उन्होंने कहा कि अब पंजाब और दिल्ली की तर्ज पर आम आदमी पार्टी की सरकार हिमाचल प्रदेश में बनाना भी लाजमी हो गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज का रोड शो देखकर आम आदमी पार्टी के (Aam Aadmi Party Himachal) नेताओं को तो चैन की नींद आएगी, लेकिन कुछ दलों की नींद जरूर उड़ेगी. लोगों के समर्थन के लिए नेताओं ने समस्त जनता का आभार भी जताया.

ये भी पढ़ें:मंडी में हुआ आप का मेगा रोड शो, केजरीवाल बोले- दिल्ली, पंजाब के बाद हिमाचल को बनाएंगे भ्रष्टाचार मुक्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details