धर्मपुर/मंडीःजिला के उपमंडल धर्मपुर में आर्मी कैंटीन में पिछले दो दिनों से भारी भीड़ देखने को मिल रही है. लोग सुबह ही आर्मी कैंटीन खुलने से पहले सड़क में खड़े हो जाते हैं और अपनी बारी का इंतजार करते हैं.
ध्यान रहे कि पिछले करीब डेढ़ माह बाद आर्मी कैंटीन खुली है और कैंटीन खुलते ही सामान लेने वालों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. लॉकडाउन के बाद यह कैंटीन भी बंद कर दी गई थी, लेकिन अब इसे खोल दिया गया है.
कैंटीन के स्टाफ ने सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखने के लिए कैंटीन के बाहर गोले लगा दिए हैं और लोगों को सोशल डिस्टेंस रखने का आग्रह किया जा रहा है. जो व्यक्ति सामान लेने के लिए अंदर जाता है, उसे पहले सेनिटाइज किया जाता है. उसके बाद ही अंदर जाने दिया जाता है.
केवल दो व्यक्ति एक बार अंदर जाने के लिए अधिकृत किए जाते हैं और जब वह सामान लेकर बाहर जाते हैं, तभी अन्य दो लोगों को जाने की अनुमति दी जाती है. हर रोज यहां 100 के करीब पूर्व फौजी उनके आश्रित व वर्तमान फौजी पहुंचते हैं.
आर्मी कैंटीन की व्यवस्था से सभी लोग खुश हैं. जब इस बारे में कंटीन के मैनेजर लेखराज से बात की गई तो उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के नियमों का पुरी तरह से पालन किया जा रहा है और यहां आने वाले हर व्यक्ति को मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए कहा जा रहा है.
एक समय में दो ही व्यक्तियों को अंदर आने की अनुमति दी जाती है और जो व्यक्ति अंदर आता है, पहले उसे सेनिटाइज किया जाता है, उसके बाद ही सामान दिया जा रहा है.
पढे़ंः500 साल पुरानी अकबर नहर के आएंगे अच्छे दिन, होगा जीर्णोद्धार