मंडी:करसोग के हजारों किसानों और बागवानों के लिए राहत भरी खबर है. यहां उपमंडल के चारकुफरी में अब जल्द ही अति आधुनिक सब्जी मंडी की सुविधा मिलेगी. इसके लिए पर्यावरण मंत्रालय (Ministry of Environment) के क्षेत्रीय कार्यालय से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है. अब फाइनल अप्रूवल मिलते ही सब्जी मंडी की डीपीआर तैयार करने में आ रही सभी बाधाएं दूर हो जाएगी.
एपीएमसी ने एफसीए की मंजूरी के लिए केस भेजा था. आधुनिक सब्जी मंडी (Vegetable Market) निर्माण के लिए चारकुफरी में स्थिति खूबसूरत जगह पर 13 बीघा भूमि का चयन किया गया है. जहां, किसानों व बागवानों सहित आढ़तियों को बाहरी राज्य की अन्य बड़ी सब्जी मंडियों की तर्ज पर सभी तरह कि आधुनिक सुविधाएं एक छत के नीचे उपलब्ध होंगी.
इसमें ऑक्शन प्लेटफॉर्म (Auction Platform) सहित दुकानों व किसानों के ठहरने के लिए रेस्ट रूम की भी व्यवस्था होगी. इसके अतिरिक्त बाहरी मंडियों से आने वाले लदानियों के लिए भी ठहरने का प्रबंध व पार्किंग की भी सुविधा होगी. बता दें कि वर्तमान में किसानों और बागवानों की सुविधा के लिए चुराग में निजी भूमि पर टीन के शेडों में सब्जी मंडी चलाई जा रही है. जिस कारण बारिश के दिनों में किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.