मंडी/सुंदरनगर:हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने लंबे अंतराल के बाद मंडी जिला के दो महत्वपूर्ण ब्लॉक सदर और नाचन में ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है. मंडी सदर विधानसभा क्षेत्र से ब्लॉक कांग्रेस की कमान ओम प्रकाश को सौंपी गई है. वहीं, नाचन विधानसभा क्षेत्र से नीलमणि ठाकुर को ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर तैनाती दी गई है.
मंडी सदर और नाचन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्ति, नीलमणि और ओमप्रकाश को सौंपी गई जिम्मेदारी - मंडी कांग्रेस में गुटबाजी
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मंडी जिला के सदर और नाचन में ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है. मंडी सदर विधानसभा क्षेत्र से ब्लॉक कांग्रेस की कमान ओम प्रकाश को सौंपी गई है. ऐसे में सदर कांग्रेस में पंडित सुखराम समर्थकों का दबदबा बढ़ना शुरू हो गया है.
ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्तियों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है, लेकिन इससे इन दो ब्लॉकों में कांग्रेस के लिए कई वर्षों से सिरदर्द बनी गुटबाजी भी सामने आई है. नाचन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बात करें तो पिछले कई विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी अपनी गुटबाजी के कारण भारतीय जनता पार्टी से पिछड़ती नजर आई है. वहीं, ऐसा ही हाल मंडी सदर विधानसभा क्षेत्र का भी है.
मंडी सदर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम और उनके परिवार का दशकों से वर्चस्व कायम है. मगर पिछले विधानसभा चुनावों में पंडित सुखराम के बेटे और कांग्रेस पार्टी के कार्यकाल के दौरान कैबिनेट मंत्री रहे अनिल शर्मा द्वारा भाजपा का दामन थामने से कांग्रेस पार्टी में टिकट के दावेदारों के बीच घमासान मच गया है. इसके बावजूद ओम प्रकाश को ब्लॉक अध्यक्ष का पद सौंपने से सदर कांग्रेस में पंडित सुखराम समर्थकों का दबदबा बढ़ना शुरू हो गया है. c