मंडी: उपंडल सरकाघाट के बड़ा समाहल गांव में देवता के नाम पर बुजुर्ग महिला के साथ क्रूरता करने वाले आरोपियों के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज हुई है. यह एफआईआर समाहल गांव के ही रिटायर टीचर जय गोपाल ने दर्ज करवाई है. 59 वर्षीय जय गोपाल ने सरकाघाट थाना पुलिस में दर्ज करवाई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
बुजुर्ग महिला से क्रूरता करने वालों पर एक और FIR, रिटायर टीचर को किया था प्रताड़ित - रिटायर टीचर जय गोपाल
देवता के नाम पर बुजुर्ग महिला के आरोपियों के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज हुई है. यह एफआईआर गांव के रिटायर टीचर का घर जलाने के आरोप में हुई है.
जय गोपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि 7 नवंबर को गांव के कुछ लोग देवता के रथ के साथ उसके घर पर आए और तोड़फोड़ करके घर को जलाने की कोशिश करने लगे. देवता के साथ आए लोगों ने आरोप लगाया कि यह देवता की पूजा नहीं करता और दूसरे देवी देवताओं को मानता है. इसकी शिकायत जय गोपाल ने पुलिस को भी दी और पुलिस गांव में भी गई, लेकिन देवता के सामने जय गोपाल ने खुद ही माफी मांगकर समझौता कर लिया और कार्रवाई से इनकार कर दिया.
जय गोपाल ने अपने मन से देवता के डर को निकाल कर पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई है. एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि जय गोपाल ने जो शिकायत दी है उस पर भी पुलिस गहनता से जांच पड़ताल कर रही है. उन्होंने कहा कि इस एफआईआर में भी उन्हीं लोगों का जिक्र किया गया है, जिन्होंने बुजुर्ग महिला के साथ देवता के नाम पर क्रूरता की थी.