मंडी: मंडी में 2 दिवसीय दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा और उन्होंने मांग की है कि उन्हें प्री नर्सरी अध्यापिका नियुक्त किए जाए. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि अभी तक 3 से 5 वर्ष तक के बच्चों की स्कूलिंग आंगनबाड़ी केंद्रों में ही हो रही है, जिसके तहत उन्हें प्री नर्सरी अध्यापिका नियुक्त किया जाए.
प्री नर्सरी कक्षाएं आरंभ होने से आंगनबाड़ी केंद्र होंगे बंद
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्री नर्सरी कक्षाएं आरंभ होने से आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने की नौबत आ जाएगी. कार्यकर्ता 18 हजार से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से सरकार की सेवाओं और योजनाओं का संचालन करती हैं. उन्हें विभाग ने प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा का प्रशिक्षण भी दिया है. इसका उद्देश्य बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा प्रदान करना और शारीरिक, मानसिक व सामाजिक विकास की नींव रखना है.