हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सीएम को सौंपा ज्ञापन, प्री नर्सरी अध्यापिका का दर्जा देने की मांग

मंडी में 2 दिवसीय दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा और उन्हें प्री नर्सरी अध्यापिका नियुक्त करने की मांग की. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि अभी तक 3 से 5 वर्ष तक के बच्चों की स्कूलिंग आंगनबाड़ी केंद्रों में ही हो रही है, जिसके तहत उन्हें प्री नर्सरी अध्यापिका नियुक्त किया जाए. उधर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया है कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा.

Anganwadi workers submitted memorandum to CM Jairam Thakur
फोटो

By

Published : Apr 5, 2021, 3:39 PM IST

मंडी: मंडी में 2 दिवसीय दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा और उन्होंने मांग की है कि उन्हें प्री नर्सरी अध्यापिका नियुक्त किए जाए. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि अभी तक 3 से 5 वर्ष तक के बच्चों की स्कूलिंग आंगनबाड़ी केंद्रों में ही हो रही है, जिसके तहत उन्हें प्री नर्सरी अध्यापिका नियुक्त किया जाए.

प्री नर्सरी कक्षाएं आरंभ होने से आंगनबाड़ी केंद्र होंगे बंद

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्री नर्सरी कक्षाएं आरंभ होने से आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने की नौबत आ जाएगी. कार्यकर्ता 18 हजार से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से सरकार की सेवाओं और योजनाओं का संचालन करती हैं. उन्हें विभाग ने प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा का प्रशिक्षण भी दिया है. इसका उद्देश्य बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा प्रदान करना और शारीरिक, मानसिक व सामाजिक विकास की नींव रखना है.

वीडियो

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांग पर विचार करने का दिया आश्वासन

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को सेवानिवृत्ति पर पेंशन और बकाया नहीं दिया जाता है. ऐसे में उन्हें सामाजिक पेंशन के तहत लाया जाए और उसके लिए आवश्यक प्रमाणपत्र से भी छूट दी जाए. अन्य मांगों में जैसे उन्हें लिपिक की पदोन्नति का कोटा देने, पदोन्नति को बढ़ाकर पंचायत स्तर पर करने व अन्य कई मांगें शामिल हैं. उधर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया है कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः-निगम का संग्राम: वोटिंग से पहले पालमपुर से ग्राउंड रिपोर्ट, किसमें कितना है 'दम'

ABOUT THE AUTHOR

...view details