हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करसोग में मार्च 2021 तक बदले जाएंगे लकड़ी के सभी बिजली पोल, प्रक्रिया शुरू - electric wooden poles karsog news

करसोग में गले सड़े लकड़ी की पोलों की वजह से लगने वाले बिजली कट से लोगों को अब राहत मिलने वाली है. राज्य बिजली बोर्ड ने उपमंडल में मार्च 2021 तक लकड़ी के सभी पोलों को बदलने का लक्ष्य दिया है. करसोग में लोहे के 1 हजार पोल भी पहुंच चुके हैं. अभी जैसे जैसे और पोल आ रहे हैं ठेकेदारों को साथ में ही कार्य आवार्ड किया जा रहा है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि मार्च 2021 तक लकड़ी के पोल बदलने के लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा.

All electric wooden poles will be replaced by March 2021 in Karsog
फोटो.

By

Published : Oct 5, 2020, 4:32 PM IST

करसोग: जिला मंडी के करसोग में गले सड़े लकड़ी की पोलों की वजह से लगने वाले बिजली कट से लोगों को अब राहत मिलने वाली है. राज्य बिजली बोर्ड ने उपमंडल में मार्च 2021 तक लकड़ी के सभी पोलों को बदलने का लक्ष्य दिया है.

इसको देखते हुए बिजली बोर्ड के करसोग मंडल ने लकड़ी के पोल बदले जाने के लिए प्रक्रिया आरंभ कर दी है. हालांकि कोरोना की वजह से ऑफिस बंद होने के कारण बिजली बोर्ड को कुछ दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा, जिस वजह से पोल बदलने के लिए टेंडर प्रकिया समय पर शुरू नहीं हो सकी, लेकिन अब बिजली बोर्ड करसोग मंडल में लकड़ी के पोल बदलने के लिए ठेकेदारों को कार्य आवार्ड करना शुरू कर दिया है.

वीडियो.

करसोग में लोहे के 1 हजार पोल भी पहुंच चुके हैं. अभी जैसे जैसे और पोल आ रहे हैं ठेकेदारों को साथ में ही कार्य आवार्ड किया जा रहा है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि मार्च 2021 तक लकड़ी के पोल बदलने के लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा.

करसोग मंडल के सभी पांच सब डिवीजनों में लकड़ी के करीब 6500 पोल बदले जाने है. इसकी रिपोर्ट फील्ड अधिकारियों ने पहले ही मैनेजमेंट को भेज दी थी. जिसके बाद करसोग में लोहे के पोल पहुंचने शुरू हो गए हैं. बता दें कि लकड़ी के पोलों की वजह से सर्दियों के मौसम में लोगों को सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

सर्दियों के मौसम में गले सड़े पोल बर्फ के भार से टूट जाते है. जिस कारण लोगों को कई दिनों तक अंधेरे में रहना पड़ता है. यही नही तेज हवाएं चलने के कारण भी लकड़ी के पोल हवा में लटक जाते है. ऐसे में लकड़ी के पोल बदले जाने के लोगों को बिजली कट की समस्या से भी छुटकारा मिल जाएगा.

बिजली बोर्ड करसोग मंडल के अधिशाषी अभियंता सुशील कुमार का कहना है कि करसोग मंडल के पांचों सब डिवीजनों में लकड़ी के पोल बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. करसोग में एक हजार पोल भी पहुंच चुके हैं. जिसको बदलने के लिए ठेकेदारों को वर्क आवार्ड कर दिया है. उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड मैनेजमेंट ने मार्च 2021 तक लकड़ी के सभी पोल बदलने का लक्ष्य दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details