मंडी/ कुल्लू: हिमाचल की धरती देवों की धरती है. हिम की धरा हिमाचल का सौभग्य है कि कलयुग में भी यहां देवी-देवताओं का वास है. यहां कण-कण में देव आस्था की खुशबू महकती है. ईटीवी भारत अपनी खास सीरिज अद्भुत हिमाचल में आज हम आपको देव रथ के बारे में बताएंगे. जब पूरे लाव लश्कर के साथ वाद्य यंत्रों की धुन पर जिस रास्ते से देव रथ गुजरता है, लोगों के हाथ देवता के आगे दुआ करते हैं और सिर सजदे में झुक जाता है.
पूजा अर्चना के बाद देव आज्ञा से ही देव रथ को मंदिर से निकाला जाता है. भ्रमण पर निकलने से पहले देवता अपना रास्ता खुद तय करते हैं. देवता का रथ सेवादारों को बताता है कि वो किस रास्ते से जाना पसंद करेंगे. जिस रास्ते से देवता जाना पसंद करते हैं उस रास्ते पर देवता का रथ अपने आप ही मुड़ जाता है. अगर देवता रास्ता बदलना चाहे तो उनका रथ अपने आप पीछे हट जाता है.
देवता के रथ को हमेशा चार लोग कंधों पर उठाते हैं. कंधों पर देवता के ये रथ अपने आप हिलते हैं. लोगों का मानना है कि ये देवता की अदृश्य शक्ति से हिलते हैं. खुशी में देवता का रथ अपने आप नाचता है. देखने में ऐसा प्रतीत होता है कि मानों रथ कंधों पर उछल रहा हो.
यहां लोगों को देवताओं का आशीर्वाद सिर्फ मंदिर की चौखट पर ही नहीं मिलता बल्कि देवता देव रथ पर सवार होकर अपने इलाके का मुआयना भी करते हैं. सदियों से चले आ रहे मेलों और त्याहौरों में भी शामिल होते हैं. ये भक्तों के बुलावे पर उनके घर भी जाते हैं और लोगों को आशीर्वाद देते हैं. देवता समय-समय पर अपने बिरादरी के रिश्तेदारों से मिलने जाते हैं और अपने आप रथ एक दूसरे से मिलते हैं. ये नजारा एक दम अद्भुत और अविश्वसनीय होता है.