मंडी: हिमाचल के मंडी की रहने वाली टीवी एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा पर चाकू से जानलेवा हमला हुआ है. इसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गईं हैं. मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में और उनका इलाज चल रहा है. खुद को प्रोड्यूसर बताने वाले योगेश नाम के शख्स ने मालवी पर हमला किया है.
वर्सोवा पुलिस के मुताबिक, योगेश ने मालवी पर चार बार चाकू से हमला किया है. फिलहाल, एक्ट्रेस की हालत खतरे से बाहर है. मालवी मल्होत्रा के पिता सुनील व माता वंदना मल्होत्रा ने बताया कि उन्हें देर रात को यह सूचना मिली कि उनकी बेटी पर किसी ने चाकू से वार किया है.
सुनील मल्होत्रा ने बताया कि बेटी मालवी मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में उपचाराधीन है. उन्होंने कहा कि दोपहर बाद मुंबई से फोन आया कि उनकी बेटी अब खतरे से बाहर है और वह भी शाम को मुंबई बेटी से मिलने जा रहे हैं.
मालवी मल्होत्रा की दादी विद्या देवी ने भावुक होते हुए कहा कि जिसमें युवक ने उनकी बेटी के साथ यह सब किया है सरकार उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे. उन्होंने कहा कि वह साल में एक बार मालवीय मल्होत्रा के पास मुंबई जाती हैं, लेकिन उस लड़के के बारे में मालवीय ने कभी कोई जिक्र नहीं किया.
मालवी मल्होत्रा की माता जेबीटी अध्यापक हैं. पिता व भाई मंडी जिला के मशहूर बाजार भूतनाथ में कॉस्मेटिक की दुकान करते हैं. मालवी मल्होत्रा मंडी जिला के वार्ड नंबर 7 समखेतर की रहने वाली हैं. मंडी स्थित मालवी मल्होत्रा के घर में उनकी माता वंदना मल्होत्रा, पिता सुशील मल्होत्रा, भाई मयंक मल्होत्रा, दादी विद्या देवी रहते हैं.
मालवी की शिकायत के मुताबिक आरोपी योगेश महिपाल सिंह से उनकी दोस्ती फेसबुक पर हुई थी. वह काम के सिलसिले में उससे कॉफी कैफे-डे में सिर्फ एक बार मिली थी. सोमवार रात वह अपने घर से बाहर निकली तो योगेश अपनी ऑडी कार के बाहर खड़ा था. वह मालवी को बीच सड़क पर रोकने लगा और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन पर चार बार चाकू से हमला किया.
हमले के बाद शख्स ने माल्वी के चेहरे को टारगेट करने की कोशिश की. इस बीच एक्ट्रेस ने अपने चेहरे को अपने हाथों से कवर कर बचाने की कोशिश की. ऐसा करते वक्त माल्वी के दाहिने और बाएं हाथ में गंभीर चोट आई है. माल्वी को कुल 3 जगह गहरी चोट आई है.हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.
हिमाचल के मंडी जिला की रहने वाली मालवी तेलुगू फिल्म 'कुमारी 21 एफ', तमिल फिल्म 'नदिक्कू एंडी', हिंदी फिल्म 'होटल मिलन', टीवी सीरियल 'उड़ान' में काम कर चुकीं हैं. इसके अलावा उन्होंने कुछ विज्ञापनों में भी काम किया है.