मंडी:जिला के द्रंग क्षेत्र की दुर्गम चौहारघाटी में कार दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम करीब 6:45 पर व्यक्ति अपनी कार में सवार होकर टिक्कर-सरणी मार्ग से अपने घर जा रहा था. लेकिन जैसे ही कार टिक्कर से करीब 800 मीटर आगे घयाणनाला के समीप पहुंची तो अनियंत्रित होकर 500 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई और कार के परखच्चे उड़ गए. (Accident In Mandi) ( Fell Into Ditch in Tikkar)
जैसे ही स्थानीय लोगों को घटना का पता लगा तो उन्होंने पधर से 108 एम्बुलेंस को मौके पर बुला घायल व्यक्ति को खाई से निकालकर सिविल अस्पताल पधर पहुंचाया. लेकिन अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान 46 वर्षीय मोहन सिंह, गांव चनालड़, डाकघर बल्ह के रूप में हुई है. मोहन सिंह जल शक्ति विभाग में बेलदार के रूप में कार्यरत था.